Best Mileage Bikes: भारतीय दोपहिया मार्केट में बहुत सी बाइकें हैं, जो कम तेल खपत में अच्छा खासा सफर तय कर सकती है. लेकिन उनकी कीमत बजट के बाहर रहती है, जिससे मध्यम वर्ग के हर एक व्यक्ति के लिए उन्हें खरीद पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए भारत की 3 ऐसी बाइकों की जानकारी लेकर आए है, जो किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है. इन बाइकों का उपयोग अधिकतक लोग ऑफिस जाने या अन्य कामो के लिए करते हैं.
टीवीएस स्पोर्ट
सस्ती और बेहतीन माइलेज देने वाली बाइकों में सबसे पहला नाम टीवीएस स्पोर्ट का आता है. इस बाइक में आपको 109.7 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है. कंपनी अपनी इस बाइक के साथ 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक की अधिकतम स्पीड 90Kmph रखी गई है. टीवीएस स्पोर्ट का वजन लगभग 112 किलोग्राम रखा है. कपनी ने अपनी इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल और एलईडी डीआरएल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए है. इस बाइक में आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. भारत में टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 66,320 से 71,023 रुपये रखी गई है.
हीरो स्पलेंडर प्लस
हीरो स्पलेंडर प्लस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मानी जाती है. इसमें आपको 97.2 सीसी क्षमता वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 8.02 पीएस पावर के साथ 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी अपनी इस बाइक के साथ 80.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक को सेकेंड हैंड खरीदने के लिए भी अधिकतर लोग तैयार रहते हैं. भारत में हीरो स्पलेंडर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 76,306 रुपये है.
होंडा शाइन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की घरेलू बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी अच्छी खासी मांग है. इस बाइक में आपको 100 सीसी क्षमता वाला OBD2 Fi इंजन देखने को मिल जाता है, जो 7.3 एचपी पावर और 8.5 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी अपनी इस बाइक के साथ 68 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने का दावा करती है. यह बाइक टेलीस्कोपिक फ्रंट और ट्विन रियर सस्पेंशन के साथ आती है. भारत में होंडा शाइन 100 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है.