DAP Fertilizer: किसान फसल से कहीं अधिक खाद को लेकर चिंतित रहते हैं कि बाजार से कहीं उन्हें नकली खाद/Fake Fertilizer को नहीं मिल रही. अगर आप भी इसी बात से चिंतित रहते हैं, तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए असली DAP खाद की पहचान/Identification of Genuine DAP Fertilizer करने के कुछ बेहतरीन तरीकों की जानकारी लेकर आए हैं. ताकि आप खाद की असली पहचाकर कर अपनी फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रख सके. बाजार में कई तरह के DAP उर्वरक मिलते हैं, जिसके कारण किसान असली और नकली उर्वरक की पहचान नहीं कर पाते हैं.
बता दें कि खाद व उर्वरकों का इस्तेमाल/ Use of manure and fertilizers अच्छी फसल और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता/ Soil Fertility को बनाएं रखने में काफी हद तक मदद करती है. अगर फसल में सही तरीके से DAP उर्वरक का इस्तेमाल किया जाए तो पौधे काफी तेजी के साथ बढ़ना शुरू कर देते हैं.
DAP उर्वरक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
-
किसान को उर्वरक खरीदते समय पक्की रसीद लेनी चाहिए. ताकि नकली उर्वरक होने पर शिकायत करने में कोई परेशानी न हो.
-
किसान को उर्वरक, खाद और बीज को हमेशा पंजीकृत दुकान से ही खरीदना चाहिए.
-
पीओएस (POS) मशीन से उर्वरक लेते समय भी आपको पक्की रसीद लेनी है. इसके लिए आपको अंगूठा लगाकर रसीद प्राप्त होगी.
असरी DAP उर्वरक की पहचान
-
असली DAP उर्वरक दानेदार और दाने सख्त होते हैं.
-
DAP उर्वरक के दानों का रंग भूरा, काला और बादामी की तरह दिखाई देता है.
-
असली DAP उर्वरक को नाखून से तोड़ना काफी मुश्किल होता है.
-
असली DAP उर्वरक से तीक्ष्ण गंध आती है. इसलिए दुकान से DAP उर्वरक लेते समय उर्वरक को हाथों में लेकर मसले और फिर उसे सूंघे.
-
DAP उर्वरक के दाने गर्म करने से फूलने लगते हैं.
DAP उर्वरक की कीमत क्या है/What is the Price of DAP Fertilizer?
भारतीय बाजार में DAP उर्वरक की कीमत/DAP Fertilizer Price प्रति बैग 1,350 रुपये तक है. यह कीमत अलग-अलग राज्यों में विभिन्न हो सकती है. वही, बाजार में म्यूरिएट ऑफ फॉस्फेट (एमओपी) उर्वरक के एक बैग की कीमत 1,670 रुपये तक है. इसके अलावा एनपीके के नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के एक बैग उर्वरक की कीमत करीब 1,470 रुपये तक है.