देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 6 January, 2023 3:54 PM IST
बिना बीज के उगने वाले पौधे

फूलों के पौधों को हम बीज से उगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पौधों को बिना बीज की मदद से  भी उगाया जा सकता है. इनमें स्टेम कटिंग, ग्राफ्टिंग जैसी तकनीक शामिल है. इस विधि से लगाए गए पौधों का विकास बीज लगाने की अपेक्षा तेजी से होता है और इनमें फूल भी बहुत जल्दी लगतें हैं.

स्नेक प्लांट 

यह बीज के बिना उगाया जाने वाला पौधा है. इस पौधे को पत्तियों से उगाया जाता है. स्नेक प्लांट के रोपण के लिए इसकी पत्तियों की 6 इंच की कटिंग ले लें और पत्ती के कटे हुए हिस्से के सिरे को लगभग पानी से भरे जार में डालकर धूप वाली जगह पर रख दें. सप्ताह में एक से दो बार जार का पानी बदलते रहें. आपको बता दें कि लगभग दो से तीन महीने में पत्तियों से जड़ें निकलनी शुरू हो जायेंगी. स्नेक प्लांट की लंबाई लगभग 10 से 15 फीट की होती है. 

एलोवेरा प्लांट 

एलोवेरा की पत्तियां लंबी, कांटेदार और रस से भरी होती हैं. इन पत्तियां में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है. जो इन्हें एक औषधिय गुण प्रदान करता है. यह पौधा भी पत्तियों की मदद से उगाया जाता है, लेकिन इसे अच्छी देखभाल की जरुरत होती है. एलोवेरा का पौधा वर्षों तक जीवित रहता है और इस बहुत ही कम पानी की जरुरत होती है.

मनी प्लांट 

मनी प्लांट को भी पत्तियों की सहायता से उगाया जाता है. इसे हल्की धूप की जरुरत होती है. इसे लोग अपनी बालकनी में उगाते हैं.आप चाहे तो मनी प्लांट को घर में कहीं भी रख सकते हैं. आपको बता दें कि मनी प्लांट को घर में अच्छे भाग्य लाने और सुन्दरता बढ़ाने के लिए भी लगाया जाता है. 

रबर प्लांट

यह अपनी खूबसूरती के लिए बेहद प्रसिद्ध पौधा है. इसका इस्तेमाल घर और शादियों में सजावट के लिए किया जाता है. इसे उगाने के लिए भी बीज की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी पत्तियां बहुत ही खूबसूरत होती हैं. आपको बता दें कि रबर प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ घर के वातावरण को भी स्वच्छ रखता है.

ये भी पढ़ेंः बिना पानी के 150 सालों तक जोजोबा का पेड़ दे सकता है फल, जानें क्या हैं इसके फायदे

टर्टल वाइन

इस पौधे की एक पत्ती से पूरा पौधा विकसित हो जाता है. इसे हल्की धूप की आवश्यकता होती है. इसकी पत्तियों लम्बी होती हैं. इसकी पत्ती की नोड को मिट्टी में लगाने पर कुछ समय बाद पौधे उगना शुरू हो जाते हैं. इसका फूल गुलाबी, सफेद, पीला, नारंगी और लाल रंग का होता है. कड़ी धूप में यह सूख सकता है. यह एक सजावटी पौधा है. इसे आप घर की बाल्कनी और खिड़कियों पर भी लटका सकते हैं. इसकी मिट्टी में समय-समय पर पानी देते रहें और हल्की नमी बनाए रखें.  

English Summary: How to grow seedless plant
Published on: 06 January 2023, 04:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now