अपने आस-पास हरियाली का होना ना सिर्फ वातावरण को साफ और स्वच्छ करता है बल्कि हमारे मन को भी तरोताजा रखता है. यही वजह है आज कल लोगों का रुझान तेजी से गार्डिनिंग की ओर बढ़ रहा है.
ऐसे में अगर आप भी गार्डिनिंग की ओर रुचि रखते हैं और अपने बगीचे को पूरे साल हरा-भरा देखना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है. क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सदाबहार होते हैं, इन पौधों से साल भर फूल खिलते हैं. ऐसे में आप बिना किसी मौसम की चिंता किए इन पौधों को अपने बगीचे में लगा सकते हैं.
चंपा का फूल(Champa flowers)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चंपा के पौधे का आता है. इसके पौधे साल भर फूल देते हैं. यह पीला और किनारों से सफेद होता है. वही आज कल इसके हाईब्रिड वैरायटी के पौधों से कई रंग के फूल निकलते हैं. साल भर खिलने वाले ये फूल बेहद ही खुशबूदार होते हैं.
गुड़हल का पौधा(Hibiscus Plant)
बीच में खूबसूरत स्टिग्मा को अपने अंदर समाये गुड़हल का फूल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है.गुड़हल के पौधों से साल भर फूल खिलते हैं. वैसे तो ये लाल रंग का फूल है जो देवी दुर्गा का सबसे प्रिय माना जाता है. लेकिन अगर आप हाईब्रिड गुड़हल का पौधा लगाते हैं तो आप इसके पीले, सफेद और गुलाबी रंगों के अलावा भी कई और रंग देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-जानिए गुलाब की खेती करने का सही तरीका, होगा बंपर मुनाफा
गुलाब(Rose)
अपनी खूबसूरती के लिए विश्व प्रसिद्ध गुलाब को फूलों का राजा भी कहते हैं. अगर आप गुलाब के पौधों की अच्छे से देखभाल करें तो ये साल भर आपको अपनी खूबसूरती से रूबरू कराते रहेंगे. गुलाब अपने लाल रंग और भीनी महक के लिए मशहूर है लेकिन इन दिनों इसे कई रंगों में देखा जा सकता है.
बोगनवेलिया(Bougainvillea)
बोगनवेलिया, शायद आपने इस फूल के बारें में पहले नहीं सुना होगा लेकिन हां मैं यकीन से कह सकती हूं कि आपने इसके फूल को देखा जरूर होगा. बोगनवेलिया के पौधों से लाल, सफेद, पीले और मैजेंटा रंग के फूल निकलते हैं,जिसे देखकर कोई भी एक पल को ठहर सकता है. अगर आप इसकी अच्छे से देखभाल करें तो आपको अपने बगीचे पूरे साल इसके फूलों से लदे मिलेंगे.
कैना लिली(Canna Lily)
बड़ी पत्तियों वाले इस पौधे में काफी बड़े और सुंदर फूल आते हैं. लाल, गुलाबी, पीले, नारंगी और भी कई रंगों में खिलने वाला फूल कैना लिली को भी सदाबहार फूलों की श्रेणी में स्थान दिया गया है. आप इसे अपने बगीचे में लगा कर साल भर इस फूल का आंनद ले सकते हैं.