अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 29 July, 2023 5:34 PM IST
Eye Flu को न करें नजरअंदाज

बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की खतरनाक बीमारी लेकर आया है. भारत के लगभग सभी राज्यों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में तेजी से आई फ्लू (Eye Flu)  फैल रहा है. देखा जाए तो अभी तक इस बीमारी से कुछ लोग अनजान हैं.

यह एक तरह का वायरस (Virus) है, जो आँखों  में होता है. इस बीमारी में लोगों की आँखें लाल हो रही हैं. इसमें आँखों के अंदर जलन होती है और लगातार आँख से पानी गिरता रहता है. इसके अलावा दर्द भी बना रहता है.

बता दें कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल रहा है. अगर आप इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं और आपकी आँखों में कोई देखता है, तो वह भी इस बीमारी से ग्रस्त हो जाएगा. इसके बचाव के लिए लोग अपनी आँखों पर काला चश्मा पहनकर अपने घर से बाहर निकल रहे हैं. जोकि आप हर जगह देख भी रहे होंगे.

आई फ्लू (Eye Flu)

एम्स में हर दिन Eye flu से संक्रमित 100 मरीज आ रहे हैं

देशभर में फैली आई फ्लू (Eye Flu) की बीमारी अब तक हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एम्स अस्पताल में Eye Flu के हर दिन लगभग 100 मरीज आ रहे हैं. अगर सही समय पर इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो आने वाले समय में यह एक महामारी का रूप ले सकती है.

ऐसे करें खुद का बचाव

अगर आप इस बीमारी के शिकार हो गए हैं, तो आपको कुछ चीजों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना चाहिए. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग वाही के मुताबिक, आई फ्लू की बीमारी से खुद को बचाने के लिए कुछ जरूरी नियमों को अपनाना चाहिए.

  • आप अपनी आँखों को बार-बार हाथ न लगाएं.

  • तेज रोशनी से अपनी आँखों को बचाना चाहिए. इसके लिए आप काला-चश्मा व अन्य कोई दूसरा चश्मा पहन सकते हैं.

  • दिन में तीन से चार बार अपनी आँखों को साफ पानी से धोएं.

  • इसके अलावा अपने हाथ को बार-बार सैनिटाइजर व साबुन से धोते रहें.

ये भी पढ़ें: चाय को लेकर ट्रेन में छिड़ गई यात्री व रेलवे कर्मचारी के बीच बहस, जानें आखिर क्या है हलाल सर्टिफिकेशन

  • आप अपना तौलिया, रुमाल, चश्मा आदि चीजों को किसी के साथ शेयर नहीं करें.

  • अगर आप इन नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं, तो आप Eye Flu की बीमारी से जल्द ही ठीक हो सकते हैं.

English Summary: Don't Ignore Red Eyes! You can be a victim of this virus, know the opinion of experts
Published on: 29 July 2023, 05:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now