कुत्ता को वफादार जानवर माना जाता है. यह काफी फुर्तीले भी होते हैं. इन्हें ज्यादातर लोग अपने घर की रखवाली करने के लिए पालते हैं. वहीं, कुछ लोग तो शौक से भी इन्हें पालते हैं. लेकिन यह कुत्ते एक समय पर इंसान के लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. पालतू कुत्ते इंसान को ऐसे रोगों का शिकार बना सकते है, जिनसे जान भी जा सकती है. आज हम आपको पालतू कुत्तों से इंसान में होने वाले रोग व उनसे बचाव के बारे में बताने जा रहे हैं.
रेबीज (Rabies)
कुत्तों से इंसानों को कई प्रकार के रोग हो सकते हैं. उनमें से रेबीज भी शामिल है. यह एक ऐसा रोग है जो कुत्तों के काटने से मनुष्यों में फैलता होता है. यह रोग बेहोशी के साथ शरीर में दिमागी कमजोरी का लक्षण उत्पन्न कर सकता है. कुछ मामलों में इससे इंसान की जान भी जा सकती है. वैक्सीनेशन बचाव का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है.
टॉक्सोकारिया (Toxocariasis)
यह पारसाइटिक इंफेक्शन है जो कुत्तों के शिशुओं के काटने से मनुष्यों में फैलता है. इसके कारण पेट में दर्द, तेज खांसी, चक्कर आना और आंत में संक्रमण जैसे लक्षण दिख सकते हैं. हाथ-पैरों को साफ रखना, साफ पानी से हाथ धोना और पूरी तरह से स्वच्छता इससे बचाव कर सकता है.
यह भी पढ़ें- कुत्ते पालन में रखें विशेष सावधानी, पालने से पहले जाने पूरी जानकारी
कॉम्पीलोबैक्टरिया इंफेक्शन (Campylobacteriosis)
यह बैक्टीरियल संक्रमण है. जो खाने या पानी से संक्रमित कुत्ते के माध्यम से मनुष्यों में विकसित हो सकता है. इसके कारण पेट दर्द, डायरिया, उलटी, और बुखार जैसे लक्षण दिख सकते हैं. ऐसे मामलों में बचाव के लिए हाथों को साबुन व पानी से धोना और संक्रमित कुत्ते के फेसेस, फीडिंग बाउल और घर को साफ रखना अनिवार्य है.
स्केबीज (Scabies)
यह एक त्वचागत संक्रमण है जो खुजली और त्वचा में लाल दाग के साथ दर्द अनुभव करा सकता है. संक्रमित कुत्ते से संपर्क से बचना इससे बचाव का सबसे अच्छा उपाय है.