जैसे कि आप सब लोग जानते हैं, जैसे-जैसे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. वैसे-वैसे लोगों का रुख अब पेट्रोल-डीजल के वाहनों (petrol-diesel vehicles) को छोड़कर इलेक्ट्रिक व CNG वाहनों (Electric and CNG vehicles) की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं व कई स्थानों पर चार्जिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है.
अगर बात की जाए CNG वाहनों की, तो सही से देखभाल करने से यह वाहन पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों (petrol-diesel vehicles) से भी लंबे समय तक सड़कों पर दौड़ती है. वैसे देखा जाए, तो CNG गाड़ियों को बाकी वाहनों के मुकाबले अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है. अगर आप भी अपनी CNG गाड़ी की सही से देखभाल करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है.
तो आइए जानते हैं कुछ सरल टिप्स की मदद से कैसे करें CNG वाहन की देखभाल...
पार्किंग में सतर्कता (caution in parking)
अगर आप अपनी CNG गाड़ी (CNG Car) को पार्किंग में खड़ी करते हैं, तो गाड़ी को हमेशा छांव वाले स्थान पर खड़ा करें, क्योंकि इन गाड़ी में अधिक मात्रा में गैस मौजूद होती है, जो पेट्रोल की तुलना में तापमान से तेजी से वाष्पित होती है. इसलिए सभी को CNG गाड़ी को हमेशा अधिक गर्मी वाले स्थान पर कभी नहीं खड़ा करना चाहिए.
ऑटमैटिक ईंधन मोड (automatic fuel mode)
आप जब अपनी कार को ईंधन मोड से चालू करते हैं, तो ऑटमैटिक पेट्रोल मोड (automatic petrol mode) में काम करना शुरू कर देती है. उस समय गाड़ी का तापमान लगभग एक निश्चित स्तर पर पहुंच जाता है. इसके बाद ही आपकी कार CNG मोड़ में ऑटमैटिक (Automatic in CNG mode) चलना शुरू कर देती है.
ये भी पढ़ेः पहली बार आया SUV का छोटे साइज में CNG मॉडल, यहां जानें इसके फीचर्स और कीमत
एयर फिल्टर की सफाई (air filter cleaning)
कुछ लोग लंबे समय तक अपनी कारे के एयर फिल्टर को साफ नहीं करवाते हैं, तब उन्हें आगे चलकर एक महंगा झटका लगता है. इसलिए समय-समय पर गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई (car air filter cleaning) करवाते रहें. कंपनी के अनुसार गाड़ी के एयर फिल्टर को हमेशा 5000 किलोमीटर पर सफाई करवाते रहें.
CNG सिलेंडर की जांच (CNG cylinder check)
कंपनी कहती है कि लंबे समय तक पेट्रोल कार को CNG मोड़ पर नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि समय के साथ सिलेंडर में बना दबाव कम होने लगता है. इससे गाड़ी के वाल्व फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसके बचाव के लिए आपको गाड़ी के CNG सिलेंडर को समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए.