Diwali 2023: दिवाली को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है. इस दिन को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसके अलावा दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है. इस बार यह दिन 12 नवंबर के दिन पड़ रहा है. ऐसे में साल 2023 की दिवाली 12 नवंबर के दिन मनाई जाएगी. इस दिन देश के हर एक घर दीये की रोशनी से जगमगा उठते हैं. बता दें कि दिवाली का त्योहार एक दिन तक ही नहीं बल्कि यह धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज के पर्व तक चलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन भगवान राम अपना 14 साल का वनवास को पूरा करके और साथ ही रावण का वध कर माता सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे.
माता सीता को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. इसलिए दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस उत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2023 की दिवाली कब है, और दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानते हैं-
साल 2023 की दिवाली तिथि/ Diwali Date of Year 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 की दिवाली 12 नवंबर के दिन पड़ रही है. बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले यानी की 11 नवंबर को छोटी दिवाली और वहीं, 10 नवंबर, 2023 के दिन धनतेरस है. इसके बाद 14 नवंबर के दिन गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भाई दूज है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा शुभ मुहूर्त पर ही करनी चाहिए. ताकि घर में लक्ष्मी का वास हो सके और साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि हो सके. साल 2023 की दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5:39 से शुरू होकर 7:37 तक रहेगा. इस दौरान भक्त मां लक्ष्मी की पूजा कर माता को प्रसन्न कर सकते हैं.
दिवाली के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
-
दिवाली पर सबसे पहले मां लक्ष्मी की पूजा का संकल्प लें.
-
इसके बाद आपकोश्री गणेश, मां लक्ष्मी और सरस्वती के साथ कुबेर का पूजन करें.
-
साथ ही ऊं श्रीं श्रीं हूं नम: का 11 बार जाप करें.
-
एकाक्षी नारियल या 11 कमलगट्टे पूजा स्थल पर रखें.
-
उत्तर दिशा में श्रीयंत्र प्रतिष्ठापित करें, फिर आपको उसकी पूजा करनी है.
-
अंत में आपको देवी सूक्तम का पाठ करना है.
ये भी पढ़ें: दिवाली के लिए कम लागत में शुरू करें ये 2 बिजनेस, कमाएं बेहतरीन मुनाफ़ा
दिवाली का महत्व
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की कभी कमी नहीं होती है. इसके अलावा इस दिन घर में समृद्धि का भी आगमन होती है.