CNG Bike 2024: सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) पर चलने वाली मोटरसाइकिलें वायु प्रदूषण को कम करने का एक अच्छा उपाय हैं. मोटरसाइकिल में साधारण पेट्रोल की तुलना में सीएनजी सस्ता और स्वच्छ ईंधन है. बता दें, भारत में पहली सीएनजी बाइक आपको बहुत जल्द देखने को मिलने वाली है. भारतीय मार्केट की टू व्हील निर्माता कंपनी बजाज ऑटो देश की पहली CNG मोटरसाइकिल जून में लॉन्च करने वाली है. कंपनी की सीएनजी बाइक 100 सीसी से 160 सीसी तक के सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेगी.
बजाज कंपनी ने अभी तक अपनी इस सीनजी से चलने वाली बाइक का नाम रिवील नहीं किया है, जिससे अभी तक बाइक के नाम को लेकर सभी में सस्पेंस बना हुआ है.
'मैराथन' हो सकता है सीएनजी बाइक का नाम?
बजाज ऑटो ने अभी अपनी सीनजी बाइक का नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने अपनी कुछ नई मोटरसाइकिल के नाम का ट्रेडमार्क कराया है. इनमें बजाज मैराथन, बजाज फ्रीडम, बजाज ग्लाइडर और बजाज ट्रैकर का नाम शामिल हैं. कंपनी द्वारा जारी किए गए ट्रेडमार्क में से एक बाइक सीएनजी से चलने वाली भी हो सकती है. कंपनी द्वारा जारी किए गए नामों में से एक नाम ऐसा भी है, जिसको लेकर अंदाजा लगया जा है कि यह कंपनी का सीएनजी संचालित मॉडल हो सकता है. बजाज ऑटो द्वारा जारी किए नामों में 'मैराथन' सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल का नाम हो सकता है. बता दें, मैराथन शब्द का इस्तेमाल लंबी दूरी तय करने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो है महिलाओं के लिए बेस्ट
मिलेगा जबरदस्त माइलेज
बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक जब मार्केट में आएगी तो इसमें आपको काफी बेहतरीन माइलेज देखने को मिलने वाला है. यह एक कम्यूटर मोटरसाइकिल होने वाली है, जो सीएनजी के साथ चलेगी. आपको बता दें, टू-व्हीलर में लगाए जाने वाली CNG किट के सिलेंडर में लगभग 1.20 किलोग्राम तक सीएनजी का रिफ्यूलिंग करवाई जा सकती है, जिससे इसे 120 Km का तक आसानी से चलाया जा सकता है. लेकिन अब देखना यह होगा कि बजाज ऑटो अपनी सीएनजी बाइक में कितने किलोग्राम का CNG टैंक दे सकती है.
सालाना 1 लाख CNG बाइक का प्रोडक्शन
बजाज ऑटो अपने पोर्टफोलियो में 'क्लीनर फ्यूल' से चलने वाले वाहनों का विस्तार करना चाहती है. इनमें इलेक्ट्रिक, इथेनॉल, एलपीजी और सीएनजी का शामिल है. जानकारी के मुकताबिक, कंपनी शुरुआत में सालाना लगभग 1 लाख सीएनजी बाइक का प्रोडक्शन कर सकती है, जिसके बाद इसे बढ़ाकर लगभग 2 लाख यूनिट किया जा सकता है. बता दें, बजाज ऑटो ने अपनी सीएनजी बाइक पर काम शुरू कर दिया है और इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में हो रहा है.