साल 2022 का पहला चन्द्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगने जा रहा है. ज्योति शास्त्र के अनुसार, यह चन्द्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चन्द्र ग्रहण बुध पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. इसके अलावा इस चन्द्र ग्रहण को लेकर एक ख़ास संकेत देखें जा रहे हैं. बता दें साल 2022 का पहला चन्द्र ग्रहण किन्हीं 3 राशियों के लिए बहुत शुभ संकेत ले कर आ रहा है.
चन्द्र ग्रहण का शुभ समय
हिन्दू पंचांग के अनुसार चन्द्र ग्रहण का लगने का शुभ समय 16 मई 2022 के दिन सुबह 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इसके बाद 16 मई की सुबह से अगले दिन देर रात करीब ढाई बजे तक परिघ योग भी रहेगा.
किन राशियों के लिए शुभ होगा यह ग्रहण
मेष राशि
चंद्र ग्रहण के दौरान बन रहे दो शुभ योगों का असर मेष राशि वाले व्यक्तियों पर बहुत अच्छा प्रभावी होगा. मेष राशि के व्यक्तियों का करियर में अच्छा उछाल आयेगा साथ ही धन से भी अधिक लाभ मिलेगा. इसके अलावा मेष राशि के व्यक्तियों को जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि
वहीँ सिंह राशि के व्यक्तियों के लिए चन्द्र ग्रहण बहुत शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए नौकरी में प्रमोशन होने की सम्भावना है, साथ उनकी व्यक्तिगत लाईफ में कई बड़े काम भी बनेंगे. दांपत्य जीवन में भी मधुरता आयेगी.
धनु राशि
अब बात आती है धनु राशि के जातकों के लिए. तो आगामी चन्द्र ग्रहण धनु राशि के व्यक्तियों के लिए भी बहुत अच्छा माना जा रहा है. धनु राशि के व्यक्तियों के लिए नौकरी के शुभ अवसर बन रहे हैं, साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
इसी बीच ज्योतिषियों का कहना है कि वरीयान योग में किए गए सभी मांगलिक काम पूर्ण रूप से संपन्न होते हैं. इसलिए यदि आप इस ग्रहण के दौरान कोई पूजन या पाठ करते हैं, तो आपका पूजन सफल होगा.
English Summary: Chandra Grahan 2022: The first lunar eclipse of the year will be very auspicious for these 3 zodiac signs
Published on: 11 May 2022, 10:14 AM IST