भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, सार्वजनिक अवकाश के दिन बैंक बंद (April Bank Holidays)रहते हैं, जबकि कुछ छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन होती हैं. बैंक की छुट्टी आम लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि हमारे सभी वित्तीय लेन-देन पूरी तरह से उन पर निर्भर करते हैं.
अप्रैल माह में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. लेकिन ये बैंक अवकाश (Bank Holidays) पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस राज्य में रहते हैं. दूसरे, चौथे शनिवार और सभी रविवारों को छोड़कर, बैंक बड़े पैमाने पर सभी दिनों में काम करेंगे. तो ऐसे में आपके लिए इन दिनों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि आप अपने काम को जल्द से जल्द निपटा सकें. तो आइए जानते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और क्यों....
जानें किस दिन है बैंक की छुट्टी? (Know which day is bank holiday?)
अप्रैल माह (April Month)
1 अप्रैल (शुक्रवार) - बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे. आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग और शिमला को छोड़कर देश के लगभग हर हिस्से में बैंक बंद रहेंगे.
2 अप्रैल (शनिवार) - कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
4 अप्रैल (सोमवार) - झारखंड में सरहुल के अवसर परबैंक बंद रहेंगे.
5 अप्रैल (मंगलवार) - तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल (गुरुवार) - डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू के अवसर पर मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल (शुक्रवार) - राजस्थान, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर बैंक गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्षा)/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू के अवसर पर बंद रहेंगे.
16 अप्रैल (शनिवार)- असम में बोहाग बिहू के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
19 अप्रैल (बुधवार)- जम्मू और श्रीनगर में शब-ए-कद्र/जुमात-उल-विदा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
शनिवार और रविवार भी बैंक रहेंगे बंद (Banks will remain closed on Saturday and Sunday also)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके दूसरे शनिवार (Second Saturday), चौथे शनिवार (Fourth Saturday) और रविवार (Sunday) भी बैंक बंद रहेंगे.