Bajaj Pulsar New Edition 2024: भारतीय टू व्हीलर मार्केट की सबसे पॉपुलर बजाज ऑटो की नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक पल्सर एनएस की पूरी रेंज को अपडेट कर दिया गया है. बजाज ऑटो ने मार्केट में अपनी NS125, NS160 और NS200 के 2024 मॉडल्स को लॉन्च किया हैं. बता दें, कंपनी ने अपनी इन बाइको में कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ कुछ टेक्निकल अपग्रेड भी किए हैं. एनएस की इन न्यू एडीशन 2024 बाइक में आपको डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स देखने को मिल जाता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें NS125, NS160 और NS200 के नए एडिशन 2024 में क्या कुछ बदलाव किए गए है और इनकी भारतीय मार्केट में कीमत क्या है.
Pulsar NS न्यू एडिशन 2024 की इंजन और पावर
Bajaj Auto ने अपने इन Pulsar NS के नए एडिशन मॉडल्स में कुछ मैकेनिकल बदलाव नहीं किए है. बजाज पल्सर एनएस 125 में आपको 124.45 सीसी कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 12 PS पावर और 11 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपनी इस बाइक के न्यू एडिशन में 5 स्पीड मैनुअल गियर वाला गियरबॉक्स दिया है.
वहीं बजाज पल्सर एनएस 160 में आपको 160.3 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में, ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 17.2 PS पावर और 14.6 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियर वाला गियरबॉक्स दिया है.
कंपनी ने अपनी इस नई बजाज पल्सर NS200 में 199.5 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4-वॉल्व FI DTS-i इंजन दिया है, जो 24.5 PS पावर और 18.74 NM टॉर्क उत्पन्न करता है. बजाज की इस न्यू बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें : भारत के 5 सबसे सस्ते ई रिक्शा, जो देते हैं सिंगल चार्ज में बेहतरीन रेंज
न्यू लाइटिंग सेटअप
बजाज ऑटो ने अपनी इन न्यू बाइकों में सबसे बड़ा बदलाव हेडलाइट में किया है. कंपनी ने अपनी इन नई बाइकों में LED हेडलाइट सेटअप दिया है, जिसमें इंटीग्रेटेड ट्विन थंडरबोल्ट-शेप में आने वाली DRL दी है. इसके अलावा बजाज की इन नई बाइकों में आपको LED टर्न सिग्नल देखने को मिल जाते हैं, जो बाइक के रिफ्रेश लाइटिंग पैकेज को पूरा करने का काम कर रही हैं.
डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर NS160 और NS200 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्टेंस टू एम्प्टी (डीटीई) और Turn-by-Turn नेविगेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है. आप इन बाइको के न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गॉज, क्लॉक और इंडिकेटर जैसी कई जानकारी देख सकते हैं. इसके अलावा, आपको इन बाइकों के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर इनकमिंग कॉल, SMS अलर्ट, फोन की बैटरी और सिग्नल का लेवल भी दिखने को मिल जाता है.
बजाज पल्सर NS125, NS160 और NS200 की कीमत 2024
बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पल्सर NS125 की एक्स शोरूम कीमत 99,571 रुपये रखी है. वहीं पल्सर NS160 का एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपये रखा गया है. जबकि NS200 की कीमत 1.54 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है.