सिंह राशि के जातकों के लिए यह साल अच्छा साबित होगा. हर क्षेत्र में आपको नई पहचान मिलेगी. सफलता आपके कदम चूमेगी. अहंकार, लोभ को अपने ऊपर हावी ना होने दें. छात्रों के लिए यह साल थोड़ा कमज़ोर दिखाई दे रहा है. पारिवारिक जीवन के लिए शानदार रहेगा. वहीं प्रेम और वैवाहिक जीवन औसत रहने वाला है.
लव लाइफ : आपके प्रेम के बीच आ रहीं दिक्कतें इस साल खत्म होती दिखाई देंगी. अगर इसके बाद भी आपकी लव लाइफ में दिक्कतें आती है, तो वो आपकी नासमझी की वजह से आएंगी. इसलिए आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. जितना हो सके अपने संबंधों को मैंटेन रखें, गुस्से पर जितना हो सके काबू रखे.
करियर लाइफ : इस वर्ष आपका करियर अच्छा रहेगा. आपके सामने कई नए रास्ते खुलेंगे जो आपको तरक्की की रह तक लेकर जायेंगे. आपके दोनों हाथों में चांदी होगी. अहंकार की भावना को अपने अंदर ना लाएं और ज्यादा ओवर कॉंफिडेंट होने से बचे.
प्रॉपर्टी : इस वर्ष आप कुछ निवेश कर सकते है. जिससे आपको लाभ मिलेगा. जमीन, जायदाद, फ्लैट खरीदना आपके लिए लाभदायक है.
इस वर्ष आपकी जिंदगी में जो भी नई शुरुआत होगी वह अच्छी साबित होगी. इस साल आपकी ज़िंदगी की दिक्कतें धीरे-धीरे ख़त्म होंगी. रोज़ाना तुलसी पर जल चढ़ाए या फिर हरे पौधों पर जल चढ़ाए. आपका भाग्य का सितारा बुलंद होगा. बिज़नेस और नौकरी के कई विकल्प निकलेंगे और कईं नए ऑफर्स मिलेंगे. आपका शुभ रंग हरा और लाला है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष आर्थिक रूप से बहुत ही अच्छा और फलदायक साबित होगा. उनकी दौलत और शौहरत दोनों में भरपूर वृद्धि होगी और आप इस वर्ष धन को भी जोड़ सकेंगे. जो भी आप इस वर्ष निवेश करेंगे, वह भविष्य में आपको खूब लाभ देने वाला होगा. आपको हृदय के संबंध में परेशानी हो सकती है. परिवार में ख़ुशी का माहौल बनेगा और बहन भाइयों में प्रेम बढ़ेगा.
लव -लाइफ : आपके प्रेम संबंध में नयी शुरुआत होगी. अपने पार्टनर से आपकी जो भी उम्मीदें थी वो पूरी होंगी. आप अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित महसूस करेंगे. दोस्तों के साथ बातचीत में आपको बहुत सावधान रहने की जरुरत है. थोड़ा सोच-समझ कर बोलें, क्योंकि हो सकता है कि वे आपकी बातों का गलत मतलब निकाल लें और आपको गलत समझ बैठे.
करियर : आपको सफलता पानी है तो आपको मेहनत भी भरपूर करनी पड़ेगी. हर चीज़ का आपको ध्यान रखना होगा. तभी आप ऊँचा उठ सकते हो और करियर में सफलता पा सकते हो. आपको अपना पूरा ध्यान अपने काम पर रखना पड़ेगा तभी आप कुछ बन सकते हो.
प्रॉपर्टी : अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे है तो आप इस वर्ष गलती से भी प्रॉपर्टी में निवेश ना करें क्योंकि यह समय आपके निवेश के लिए अच्छा नहीं है. अभी आप बस खुद पर ध्यान दें और थोड़ा सब्र करें.
यह साल आपके लिए अच्छा है. इस साल आप लाइमलाइट में आएंगे. बच्चे अच्छा मुकाम हासिल करेंगे, आपको आपकी मेहनत का पूरा फल इस वर्ष मिलेगा. लोग आप के कारण अच्छा महसूस करेंगे. चन्दन का परफ्यूम लगाएं, सफ़ेद रंग आपके लिए शुभ है.