कैसा रहेगा आपका यह अप्रैल का महीना? कौन सी सफलता मिलेगी या होगी कोई घटना. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या होगा आपका राशिफल और कैसे बनाये इसे और बेहतर तो देखें अपनी राशिफल का विवरण:-
1- मेष राशि
मेष राशिवालों के लिए नवग्रह स्थिति:- प्रथम भाव में राहु के साथ शुक्र और बुध, सप्तम भाव में केतु, तृतीय भाव में मंगल बारहवें घर में सूर्य के साथ में वृहस्पति, एकादश भाव में शनि और प्रथम भाव में शुक्र की स्थिति बनी हुई है.
इस राशि के जातको का स्वास्थ्य इस माह की दृष्टि से आपको ध्यान देने की आवश्यकता है. खान-पान का विशेष ध्यान दे सामान्य बीमारियां आपके लिए परेशानियों का कारण बन सकती हैं.
विद्यार्थियों के लिए यह माह 12 अप्रैल तक सामान्य और उसके बाद यह शुभ संकेतों वाला होगा. आप मोटिवेट और उत्साहित रहेंगें. यदि आप कोई एग्जाम या एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं तो प्रयास करें की 12 अप्रैल के बाद ही करें.
प्रेम संबंधो को लेकर यह माह आपको अग्रेसिव बना सकता है. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बहस से बचने का प्रायस करें साथ ही एक दूसरे पर विश्वास की जरूरत बनी रहेगी. पारिवारिक दृष्टिकोण से यह माह 6 अप्रैल के बाद से अच्छा रहेगा. पति-पत्नी मिल कर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
भाग्य के दृष्टिकोण से यह माह इन जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह माह खुशियों की सौगात लाने वाला होगा.
व्यापारियों के लिए 6 अप्रैल के बाद यह माह अच्छा रहेगा. धन में वृद्धि होने की संभावना लगातार बनी रहेगी. कोई भी मांगलिक कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
2- वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- द्वितीय भाव में मंगल, बारहवें भाव में शुक्र, राहू और बुध, ग्याहरवें भाव में सूर्य के साथ वृहस्पति, दशम भाव में शनि और छठे भाव में केतु.
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह माह स्वास्थ्य के नजरिये से अच्छा रहने वाला है लेकिन 6 अप्रैल तक आपको थोड़ा सावधानी रखनी चाहिए. वृषभ राशि के विद्यार्थों को इस माह बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है. इस माह आपका मन विचलित रहेगा, पढ़ने में मन नहीं लगेगा, बार-बार याद किये हुए टॉपिक को भूलने की समस्या बनी रहेगी.
लव रिलेशन में रहने वाले जातकों के लिए यह माह बहुत रोमांचक रहने वाला है. आप आपने पार्टनर से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें कर सकते हैं. आप इस माह बहुत सी उम्मीदों के साथ अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगें. छोटी-छोटी नोक-झोंक से बचें. वैवाहिक जीवन वाले दम्पतियों के लिए यह माह अच्छा रहेगा. आपका विश्वास आपके रिश्ते को और मज़बूत बनाएगा. बात-बात पर लड़ाई करने से बचें. यह बड़े रूप में बदल सकती हैं.
राशि के अनुसार यह माह वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. इस माह आप लोहे से जुड़ा कोई भी व्यवसाय या कोई खरीददारी कर सकते हैं.
करियर के लिए यह माह पॉजिटिविटी लेकर आएगा साथ ही आपके प्रमोशन के चांस भी बढ़ाएगा. लम्बी यात्रा का योग हो सकता है.
व्यापार की दृष्टि से यह माह 6 अप्रैल के बाद से लाभ प्रदान करने वाला होगा. व्यापार में वृद्धि और धन में बढ़ोत्तरी की संभावनाएं बढ़ेंगीं. लेकिन इस माह के अंत में आपके खर्चों में वृद्धि होगी. इसलिए बचत कर के चलें.
3- मिथुन राशि
मिथुन राशिवालों के लिए नवग्रह स्थिति:- प्रथम भाव में मंगल, ग्यारहवें भाव में राहू, बुध और शुक्र, दशम भाव में सूर्य के साथ वृहस्पति, नवम भाव में शनि और पंचम भाव में केतु की स्थिति है.
यह माह मिथुन राशि के जातकों के स्वाथ्य के लिए अच्छा रहेगा. शरीर में स्फूर्ति रहेगी साथ ही अगर कोई पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो उसमें भी सुधार की संभावना होगी. आप लगातार एक्टिव रहेगें जिससे उनके स्वास्थ्य में भी कोई कमी नहीं रहने वाली है.
विद्यार्थियों के लिए यह माह बहुत अच्छा रहने वाला है. यदि आप कोई एडमिशन लेना चाहते हो या कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हो तो यह माह बहुत ही अच्छा रहने वाला है.
लव रिलेशन को लेकर यह माह मिथुन जातकों के लिए शुभ संकेतों वाला होगा साथ ही आप दोनों में ही एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता दिखाई देगा. वैवाहिक दम्पतियों के लिए यह माह खुशियों से भरा हुआ रहेगा. आपके पार्टनर के शारीरिक रूप से वृद्धि होने की सम्भावना होगी. विवाह के योग भी इस राशि के जातकों के लिए इस माह शुभ संकेतों वाले हैं.
आपके भाग्य के लिए यह माह बहुत ही अच्छा रहेगा. यदि आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आप उसे तुरंत शुरू कर सकते हैं. कॅरियर के लिए भी यह माह आपके साथ ही चलेगा. आपकी मेहनत को सही दिशा प्रदान होगी.
बिज़नेस के लिए यह माह इसलिए भी अच्छा रहने वाला है क्योंकि आपका भाग्य आपके साथ है. खर्चों में वृद्धि होगी. बचत को बनाये रखें.
4- कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- चतुर्थ भाव में केतु, अष्टम भाव में शनि, आपके नवम भाव में सूर्य और दशम भाव में है राहू शुक्र और बुध, द्वादश भाव में मंगल स्थित है.
इस राशि के जातकों के लिए यह माह अशुभ संकेतो के साथ आया है. आपको इस माह अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा सतर्क रहना होगा. पेट संबंधी बीमारियों के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखना पड़ेगा.
विद्यार्थियों के लिए यह माह अस्थिरता से भरा रहेगा. आपका मन पढ़ाई के अलावा अन्य चीजों में ज्यादा रहेगा. स्थिरता को बनाये रखने का प्रयास आपको सफलता दिलाएगा. प्रेम संबंधों के लिए भी यह माह आपके लिए बहुत सी परेशानियां ला सकता है. साथ ही एक दूसरे का साथ और विश्वास आपके रिश्ते को मज़बूत बनाएगा. वैवाहिक जीवन वालों के लिए यह मास सामान्य रहेगा. आपकी सतर्कता और एक दूसरे के सहयोग की भावना आपके जीवन में खुशियां लाएगा.
भाग्य की दृष्टि से इस राशि के जातकों के लिए शुभ संकेतों वाला है. आप कोई भी मांगलिक कार्य की शुरुआत इस माह कर सकते हैं. कॅरियर के लिए यह माह आपके लिए सामान्य रहेगा. लेकिन 22 अप्रैल के बाद यह शुभ कार्य के लिए संयमित हो जायेगा.
5- सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- तृतीय भाव में केतु नवम भाव में राहू, शुक्र और बुध, अष्टम भाव में सूर्य के साथ में वृहस्पति, सप्तम भाव में शनि और एकादश भाव में मंगल है.
इस राशि के जातकों के लिए 14 अप्रैल तक के लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है. उसके बाद ग्रहों की दिशा के अनुसार आपकी सेहत में सकारात्मक बदलाव होने लगेगें.
इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह माह 22 अप्रैल तक सतर्क रहने वाला है. इसके बाद आप कोई भी पढ़ाई से सम्बंधित कार्य आराम से कर सकते हैं. जोकि वांछित परिणाम वाले होने की संभावना रहेगी.
प्रेम संबंधों के लिए यह माह आपके लिए सामान्य रहेगा. किसी पर आखें बंद करके भरोसा मत करें. यह आपके रिलेशन के लिए अच्छा भाव नहीं दर्शाता है. सिंह राशि दम्पतियों के लिए यह माह शुभ संकेत वाला होगा. आपके पार्टनर के स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों वृद्धि होगी.
भाग्य के दृष्टिकोण से यह माह आपकी राशि के लिए लाभ के सकेतों वाला है. आप कोई भी शुभ कार्य इस माह कर सकते हैं. ग्रह आपका साथ देंगें. कॅरियर की दृष्टि से भी यह बहुत अच्छा माह है आपके लिए.
इस माह व्यापार भी बहुत अच्छा होने वाला है और आपके व्यापार के साथ आपकी तरक्की के रास्ते खुलने के संकेत हैं.
6- कन्या राशि
राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- द्वितीय भाव में केतु, अष्टम भाव में राहू, शुक्र और बुध, सप्तम भाव में सूर्य के साथ वृहस्पति, छठे भाव में शनि एवं दशम भाव में मंगल की स्थिति है.
इन जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत होगी. त्वचा सम्बन्धी रोग लग सकते हैं. जिनके लिए आपको सावधान रहना होगा.
इस राशि के वे विद्यार्थी जो कोई भी बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं उनके लिए यह माह बहुत अच्छा रहने वाला है. आप कोई भी फॉर्म या एडमिशन लेने के लिए विचार बना रहे हैं तो यह आपके लिए पॉजिटिव संकेत वाला होगा.
लव रिलेशन के लिए इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरुरत है. साथ ही पार्टनर के साथ अपने विचारों के तालमेल को मिलाने की कोशिश करें.
वैवाहिक लोगों के लिए यह माह 22 अप्रैल तक खुशियों से भरा हुआ होगा. लेकिन उसके बाद आपको सतर्क रहने की जरूरत पड़ सकती है. यात्रा के योग की सम्भावना बनी रहेगी.
भाग्य को लेकर इस राशि के जातकों को 6 अप्रैल से पहले कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. लेकिन इसके बाद यह बहुत ही शुभ संकेतों के साथ आपके जीवन में प्रवेश करेगा. करियर के लिए आप इस माह बहुत मेहनत कर सकते हैं लेकिन उसके बाद भी वांछित परिणाम के लिए आपको इन्तजार करना पड़ सकता है. व्यापार की दृष्टि से इस राशि के जातकों को अपने सभी काम 22 अप्रैल तक पूरे कर लेने चाहिए क्योंकि उसके बाद आपके लिए किसी भी व्यवसाय के लिए बहुत अच्छे परिणाम आने की सम्भावना कम हो जाती है.
7- तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- सप्तम भाव में शुक्र, राहू और बुध, प्रथम भाव में केतु, छठे भाव में सूर्य के साथ में वृहस्पति, पंचम भाव में शनि
तुला राशि के जातकों के स्वास्थ्य के लिए यह माह अच्छा रहेगा. कफ की समस्या या ओवर थिंकिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. जिस वजह से आपको सावधान रहना होगा.
विद्यार्थियों के लिए यह माह बहुत अच्छा रहने वाला है. आप कोई भी एडमिशन या एग्जाम देते हैं तो उसके सकारात्मक परिणाम आने की संभावना बढ़ जाती है.
प्रेम संबंधों में रहने वाले लोगों के लिए यह माह ज्यादा केयरिंग वाला हो सकता है. आपको अपने पॉर्टनर का ख्याल रखना पड़ सकता है और छोटी- छोटी बातों से बचना होगा. क्योंकि ये विवाद के बड़े कारण बन सकते हैं. यह माह प्रेम और रोमांस से भरा हुआ रहेगा. दाम्पत्य जीवन में रह रहे लोगों के लिए यह माह आपसी झगड़े से बचने की होनी चाहिए. ये बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं.
भाग्य के लिए यह माह पूरी तरह से सामान्य रहेगा. हर काम में दोनों की संभावनाएं बनी रहेंगी. वह काम हो भी सकता है और नहीं भी. करियर की दृष्टि से यह आपको अस्थिर रखने वाला माह है. आपको आपके लक्ष्य की बजाय अन्य कामों की ओर ध्यान ज्यादा ले जायेगा. बिजनेस में तेज़ी बनेगी लेकिन प्रतिद्वंदिता बनी रहेगी. बदले की भावना से दूर रहें.
8- धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- चतुर्थ भाव में वृहस्पति एवं सूर्य, तृतीय भाव में शनि, पंचम भाव में शुक्र राहू और बुध सप्तम भाव में मंगल, एकादश भाव में केतु.
धनु राशि के जातकों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी प्रॉब्लम इस माह नहीं आने की संभावना है. जिनको पहले से कोई बीमारी है भी वह भी इस माह आराम पा सकते हैं.
विद्यार्थियों के लिए यह माह 14 अप्रैल तक सामान्य और उसके बाद बहुत ही अच्छा होने वाला है. इस राशि के विद्यार्थी जो भी बदलाव करना चाहते हैं वह 14 अप्रैल के बाद कर सकते हैं.
लव रिलेशन में रहने वाले लोगों के लिए यह माह सवालों से भरा हुआ होगा. इस माह आपके मन में कई तरह के प्रश्न उठ सकते हैं. इनका समाधान दोनों को साथ बैठ के ही निकालना होगा. पति-पत्नी के लिए यह माह सामान्य रहने वाला है. प्रेम और सहयोग की भावना में विकास होगा.
14 अप्रैल के बाद किये जाने वाले कार्य सफल होने की संभावना ज्यादा होगी क्योंकि यहां आपका भाग्य आपके साथ होगा. आप इस समय कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं. करियर के लिए यह माह सामान्य रहने वाला होगा. आपका मन ज्यादा आराम पाने के लिए लालायित हो सकता है.
व्यापार की दृष्टि आप ऑयल,मार्केटिंग, इलेक्ट्रिक से सम्बंधित बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
9- मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- द्वितीय भाव में शनि, तृतीय भाव में सूर्य के साथ वृहस्पति, चतुर्थ भाव में राहू, बुध और शुक्र, छठे भाव में मंगल, दशम भाव में केतु की स्थिति है.
स्वास्थ्य के लिए यह माह मकर राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. गुस्से से बच के रहें.
विद्यर्थियों के लिए यह माह 6 अप्रैल के बाद बहुत ही ज्यादा सकारात्मक होगा. आपमें एकग्रता और पॉजिटिविटी का विकास होगा.
प्रेम संबंधों के लिए यह माह बहुत अच्छा होने वाला है आप अपने पार्टनर के और करीब आयेगेँ. दम्पतियों के लिए यह माह सामान्य रहेगा. फॅमिली में एकजुटता का विकास होगा.
भाग्य के लिए यह माह आपके लिए सामान्य रहेगा. लेकिन अगर आप कोई बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं तो 14 अप्रैल के बाद ही करना चाहिए.
करियर के लिए आपके लिए यह माह अच्छा रहेगा. व्यापार के लिए भी यह माह ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला. खर्चे बढ़ने की उम्मीद ज्यादा है.
10- कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- प्रथम भाव में शनि, द्वितीय भाव में सूर्य और वृहस्पति, तृतीय भाव में शुक्र, राहु और बुध, पंचम भाव में मंगल एवं नवम भाव में केतु.
इस राशि के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन त्वचा और पेट के प्रति सतर्क रहें. विद्यार्थियों के लिए माह थोड़ा कठिन हो सकता है. आपकी मेहनत इसको एक अलग दिशा प्रदान कर सकती है.
प्रेम संबंधों के लिए यह माह अनबन वाला होगा. आप इस समय अपने पार्टनर को खुश करने में कामयाब होते नहीं दिखेगें. छोटी- छोटी बातों को बड़ा करने से बचें. वैवाहिक दम्पतियों के लिए यह माह संबंधों में मधुरता प्रदान करने वाला होगा. आप दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझेंगें साथ ही प्रेम संबंधों में मज़बूती आएगी. पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान भी होने की संभावना बनेगी.
भाग्य की दृष्टि से यह माह आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है. आप कोई भी काम करेंगें उन सभी कामों में भाग्य आपका साथ देगा.
कॅरियर के लिए यह माह आपको एकाग्रता देगा और आपका ध्यान आपके काम में पूरी तरह से मन लगेगा. पदोन्नति की सम्भावना बनी रहेगी.
व्यापार के लिए यह माह लाभ वाला होगा. इसमें आप अपने व्यापार में वृद्धि करेगें. साथ ही लाभ वृद्धि को भी बढ़ायेगें.
11- मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए नवग्रह स्थिति:- प्रथम भाव में सूर्य और वृहस्पति, द्वितीय भाव में राहू, शुक्र और बुध, चतुर्थ भाव में मंगल, अष्टम भाव में केतु, बारहवें भाव में शनि स्थित है.
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह इस राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन आपको आँखों, दाँतों, और त्वचा के रोगों के लिए सावधान रहना होगा.
15 अप्रैल के बाद विद्यार्थियों के लिए यह माह सकारात्मकता प्रदान करने वाला होगा. ऐसे समय में आपकी एकाग्रता बढ़ती है. साथ ही आपकी स्मरण शक्ति में भी विकास होता है.
प्रेम संबंधों में रहने वालों को इस माह अपने पार्टनर पर गुस्सा न आये इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा. गलती न मानना, ईगो की प्रॉब्लम भी बनी रहने की संभावना है. शादीशुदा लोगों के लिए यह माह ग्रोथ वाला होगा. आपके पार्टनर की आर्थिक और सामाजिक वृद्धि होने की सम्भवना है.
भाग्य की दृष्टि से यह माह बहुत अच्छा रहने वाला है. कॅरियर की दृष्टि से यह माह बड़े टारगेट को प्राप्त करने वाला होगा. बिजनेस के लिए यह महीना अच्छा होगा. व्यापार के लिए यात्रा के योग हैं.
ये भी पढ़ेंः जानिए क्या कहती हैं आपकी राशियां, देखिए साप्ताहिक राशिफल