अब तक आप सब लोगों ने सुना था कि धनतेरस (Dhanteras) के दिन ही सोना, चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ धनतेरस ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म में ऐसे कई त्योहार हैं, जिस दिन सोना खरीदना शुभ होता है. बाकि त्योहारों की तरह ही अक्षय तृतीया के दिन भी सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन को बहुत खास माना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन किए गए कार्य में व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है. यह भी माना जाता है कि इस दिन दान-पुन, तप आदि कार्य करना बहुत ही शुभ होता है. तो आइए जानते हैं कि इस बार की अक्षय तृतीया कब है और क्या कुछ इस बार खास रहने वाला है.
अक्षय तृतीया 2023
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस बार की अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, 2023 शनिवार के दिन पड़ रही है. बता दें कि इस दिन ईद-उल-फितर का भी दिन है. अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल की सुबह 07:49 बजे से शुरू होकर अगले दिन की सुबह 07:47 बजे तक बना रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु अपनी पूजा कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि सोना खरीदना का शुभ मुहूर्त अगले दिन यानी 23 अप्रैल, 2023 सुबह 5:48 बजे तक ही है. इस शुभ मुहूर्त के बीच ही आप अपने या अपने परिवार के लिए सोना खरीदें तभी वह शुभ होगा. देखा जाए तो इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना (Buying Gold on Akshaya Tritiya) का शुभ समय लगभग 22 घंटे तक है.
क्यों खरीदा जाता है इस दिन सोना ?
वैसे तो सोना हर एक कार्य के लिए शुभ माना जाता है. इसकी चमक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली होती है. इसी कारण से सोने की कीमत बाजार में बेहद अधिक होती है. अगर आप इसे किसी खास दिन पर खरीदते हैं, तो सोने की खासियत (Properties of Gold) और भी अधिक बढ़ जाती है. इसी कारण से कुछ लोग सोने को त्योहारों के दिन खरीदते हैं.
माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना हमेशा व्यक्ति के पास रहता है और साथ ही वह सोना उसके लिए बेहद शुभ भी होता है. अपने धन को सदैव बनाए रखने के लिए लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदकर अपने घर लाते हैं. अक्षय का अर्थ भी कभी कम न होने वाला होता है. इसलिए यह माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी भी कम नहीं होती है बल्कि वह हमेशा बढ़ता रहता है.
क्यों मनाया जाता है अक्षय तृतीया
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है. इस दिन को सौभाग्य और सफलता पाने का शुभ दिन माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद किए गए कार्यों में हमेशा बढ़ोतरी मिलती है.