RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 7 May, 2023 1:50 PM IST
कीटनाशक के काम ना करने के 5 कारण

कई बार ऐसा देखने को मिल जाता है कि जब हम फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करते हैं तो उनके रिजल्ट या तो ना करे बराबर मिलते हैं या उम्मीद से बहुत कम मिलते हैं. आज हम आपको इसके पांच मुख्य कारण बताने जा रहे हैं. तो आइये उनपर एक नजर डालें.

दवाओं की कर लें पहचान

कीटनाशक दवा की पहचान

फसलों पर कीटनाशक का असर नहीं होने का पहला कारण दवा की पहचान है. इसके लिए सबसे पहले कीटनाशक व कीट की पहचान करना बेहद जरुरी है. दरअसल, कीट दो प्रकार के होते हैं. एक खाने वाले श्रेणी में आते हैं तो दूसरा रस चूसने वाले कीट होते हैं. इसी तरह, कीटनाशक भी दो तरह के होते हैं. एक कांटेक्ट व दूसरा सिस्टमेटिक.

सिस्टमेटिक कीटनाशक रस चूसने वाले कीटों को खत्म करते हैं. वहीं, कांटेक्ट पेस्टीसाइड्स फसलों को खाने वाले कीटों का नाश करते हैं. ऐसे में छिड़काव के दौरान दवा की पहचान बहुत आवश्यक है. अगर उसमें बदलाव होता है तो रिजल्ट या तो ना के बराबर या 10 से 20 प्रतिशत मिलेगा. इसलिए कीट की सही जानकारी हासिल कर सही पेस्ट का चुनाव करें.

यह भी पढ़ें- दवा नहीं जहर हैं कीटनाशक, इस रंग के पेस्टीसाइड सबसे ज्यादा घातक
 

बार-बार कीटनाशक का प्रयोग

अगर बार बार फसलों पर कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाए, तब भी रिजल्ट कम या ना के बराबर मिलते हैं. इसका कारण यह है कि लगातार कीटनाशक का प्रयोग करने से कीटों के अंदर रेजिस्टेंस पावर आ जाती है. जिससे उनपर दवा का असर नहीं होता है. एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि वह कीटनाशक दवाओं के आदी हो जाते हैं. इसलिए एक महीने में दो से तीन या उससे अधिक बार फसलों पर कीटनाशक का प्रयोग करने से बचें.

पानी का पीएच वैल्यू से भी रिजल्ट मिलता है कम

अगर कीटनाशक के रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं तो इसका एक मुख्य कारण पानी की पीएच वैल्यू भी है. यदि पानी की पीएच वैल्यू 750 से ऊपर होगी तब भी कीटनाशक काम नहीं करेंगे. इसके लिए 200 लीटर में 25 एमएल फास्फोरिक एसिड मिलाकर फसलों पर छिड़काव करने से अच्छे रिजल्ट जरुर देखने को मिलेंगे.

गर्मी के दिनों में कम मिलते हैं रिजल्ट

गर्मी के दिनों में लगभग सभी कीटनाशक फेल हो जाते हैं. कहा जाता है कि ज्यादा तापमान में पेस्टीसाइड्स बिलकुल काम नहीं करते हैं. ऐसे में खेतों की सिंचाई जरुरी है और कीटनाशक का छिड़काव हमेशा शाम के समय करना चाहिए.

सही मात्रा में छिड़काव ना करने से भी नहीं मिलता रिजल्ट

किसी भी कीटनाशक का सही मात्रा में छिड़काव करना जरुरी है. अगर स्प्रे के दौरान पेस्टीसाइड्स की मात्रा अधिक या कम हो तब भी कीटनाशक का रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है. इसलिए, सही जानकारी हासिल करने के बाद ही खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करें. 

English Summary: 5 major reasons for not getting results of pesticides
Published on: 07 May 2023, 02:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now