आज 27 मार्च 2022 और रविवार का दिन है. जहां एक ओर आज का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है तो वहीँ आज चैत्र माह कृष्ण पक्ष की दशमी भी है. आज के दिन विधि-विधान से सूर्यदेव की पूजा- अर्चना करना और अन्न दान करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
ऐसे में आज का राशिफल भी आपके लिए महत्व रखता है तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि आज के राशिफल के अनुसार आपके लिए क्या करना शुभ होगा और क्या करना अशुभ...
मेष राशि (Aries Rashi)
मेष राशि वाले लोग आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. शैक्षिक कार्यों में अच्छे रिजल्ट मिलने की संभावना है.आपका आज का ज्यादातर समय खरीदारी में जायेगा यानी खर्च अधिक हो सकता है. ऐसे में अपने हाथों को थोड़ा बांध ले. मन में नकरात्मक विचार आ सकते हैं. इसलिए अपने बातचीत के दौरान थोड़ा संयम रखें. आज मन अशान्त रहने की भी संभावनाएं है. अपने स्वास्थ्य के प्रति आज थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.
वृष राशि(Taurus Rashi)
आज आपका दिन बेहद ही सुखमयी होगा. पारिवारिक,शारीरिक और मानसिक रूप से आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा. आपके मित्र आज आपके लिए खड़े नजर आयेंगे. रोजगार के अवसर भी मिल सकते हैं. आय की स्थिति में लाभ मिलेगा और लेन-देन से जुड़े काम पूरे होंगे.धार्मिक संगीत की ओर आज आपकी रुचि बढ़ सकती है. आज आपको थोड़ा ज्यादा गुस्सा आ सकता है तो इस बात का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: April Festivals 2022: जानें! अप्रैल माह में आने वाले प्रमुख व लोकप्रिय त्यौहार की लिस्ट
मिथुन राशि(Gemini Rashi)
जीवनसाथी और परिवार के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा. आज आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नया और सकारात्मक कर सकते हैं. अधिक खर्च हो सकता है. मन परेशान रह सकता है.
कन्या राशि(Virgo Rashi)
आज आपका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा सकता है. खर्च बढ़ सकते हैं. कारोबार को गति मिल सकती है. अपने परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
मकर राशि(Capricorn Rashi)
आय में लाभ हो सकता है. नकरात्मकता रहेगी. आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. पारिवारिक जीवन अच्छे से बीतेगा. अजनबियों से दूरी बना कर रखें.
कुंभ राशि(Aquarius Rashi)
आज आपका रुझान पढ़ाई की तरफ रहेगा. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, लेकिन अति उत्साही होने से बचें.
मीन राशि(Pisces Rashi)
आज आपका मन अशान्त रह सकता है. बिना वजह के गुस्से और वाद-विवाद से खुद को बचायें. नौकरी में लाभ मिल सकता है.