ताजमहल का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक अजीब सा ख्याल आने लगता है. कोई मुगलों के बारे में सोचने लगता है, कोई इसके बनने के पीछे की कहानी के बारे में, तो कोई इसे बनाने वालों के बारे में सोचने लगता है. ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है. इसे देखने के लिए लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं और इसकी खूबसूरती को देखकर इसे बनाने वालों की सराहना करते हैं.
दरअसल ताजमहल के दीदार की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि 10 जुलाई बकरीद पर ताजमहल में एंट्री को फ्री किया जा रहा है. एएसआई ने बकरीद (ईद उल जुहा) के अवसर पर यह घोषणा की है. इसके साथ ही शुक्रवार को वीकेंड मनाने वाले लोग भी ताज महल में निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: बाजारों में इन नस्लों के बकरों की डिमांड ज्यादा, लाखों में बिक्री
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने ताजमहल की फ्री एंट्री को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक ताजमहल परिसर में शाही मस्जिद में नमाज के लिए रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ताजमहल परिसर में नमाजियों के लिए फ्री एंट्री रहेगी. इस दौरान ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को भी फ्री में एंट्री दी जाएगी यानी ताजमहल में सुबह 7 बजे से दस बजे तक कोई टिकट नहीं लगेगा.
सिर्फ तीन घंटे तक होगी फ्री एंट्री
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार ईद के अवसर पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक ताजमहल परिसर में नमाजियों के साथ-साथ सभी पर्यटकों को भी फ्री एंट्री दी जाएगी. आपको बता दें कि ताजमहल शुक्रवार को आम पर्यटकों के लिए बंद रहता है, सिर्फ शाही मस्जिद में नमाज अदा करने वाले स्थानीय नमाजियों को ही सिर्फ दो घंटे के लिए ताजमहल में फ्री एंट्री दी जाती है लेकिन इस ईद पर ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज अदा होगी और तीन घंटे तक फ्री एंट्री भी रहेगी.