बढ़ती महंगाई की कहर से परेशान आम जनता की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि वे अपना सभी खर्चा निकालकर कुछ रकम जमा कर लें, ताकि भावी भविष्य की अप्रत्याशित जोखिमों से खुद को महफूज रख सके, लेकिन अफसोस अपने चरम पर पहुंचने को आमादा हो चुके महंगाई भरे इस दौर में आज यह मुमकिन नहीं है, लेकिन आज हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में एक ऐसी योजना से रूबरू कराने जा रहे है, जिसके माध्यम से न महज आप चरम पर पहुंचती महंगाई से हमेशा-हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं, बल्कि महज 95 रूपए खर्च कर आप 14 लाख रूपए तक जमा भी कर सकते हैं. वो कैसे तो इसे जानने के लिए पढ़िए हमारी यह खास रिपोर्ट....
क्या है सुमंगलम ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना?
यहां हम आपको बता दें कि यह योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई है. इस योजना का नाम सुमंगलम ग्रामीण डाक जीवन बीमा है. यही वह योजना है, जिससे आप रोजाना महज 95 रूपए खर्च कर 14 लाख रूपए तक कमा सकते हैं.
आखिर कैसे बनते हैं, 95 रूपए से 14 लाख
बेशक, अब आपके जेहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर महज 95 रूपए प्रतिदिन खर्च कर आपकी झोली में 14 लाख रूपए कैसे आ सकते हैं? दरअसल, समुंगलम योजना की मियाद 15 से 20 साल तक की है. इस योजना की मैच्योरिटी से पहले तीन मर्तबा पैसे वापस मिलते हैं. सुमंगलम योजना लाभार्थियों को अधिकतम 10 लाख रूपए प्रदान करता है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति परिपक्वता की तिथि तक जीवित रहता है, तो उसे उसकी पूरी राशि प्रदान की जाएगी. वहीं, अगर कोई व्यक्ति परिपक्वता तिथि से पहले ही मौत हो जाती है, तो उसे उसकी पूरी राशि प्रदान की जाएगी.
कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा
वहीं, अगर इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है. इस स्कीम को आप 20 साल तक के लिए ले सकते हैं.
95 से कैसे मिलेगा 14 लाख रूपए
तो आइए इसे एक उदारहण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं. मान लीजिए की अगर कोई व्यक्ति महज 25 साल की उम्र में सात साल तक के लिए कोई पॉलिसी खरीदता है, तो उसका सालाना प्रमियम 32,735 हो गया और छमाही 16,517 हो गया. .इस प्रकार व्यक्ति को हर महीनें 2853 रुपये देने होंगे. मतलब करीब 95 रुपये हर दिन प्रीमियम के रूप में देने होंगे. इस पॉलिसी 20 साल के लिए होगी. आपको 8वें, 12वें और 16वें साल 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मनी बैक के रूप में दे दिये जाते हैं.