अगर आप भी गुरबत भरी जिंदगी से बेहाल हो चुके हैं और कुछ अच्छा करने का प्लान बना रहे हैं, जिससे की आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकें, लेकिन सही गाइडलाइन की वजह से आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो यूं समझिए आपने बिल्कुल ठीक ठिकाने पर क्लिक किया है. हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में पोस्ट ऑफिस की एक योजना से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसमें आप महज 100 रुपए निवेश कर लाखों का मुनाफा कमा कर हमेशा-हमेशा के लिए अपनी बदहाली से निजात पा सकते हैं. आखिर, कैसे आप पा सकते हैं कि महज 100 रूपए में लाखों का मुनाफा, जानने के लिए पढ़िए हमारी यह रिपोर्ट..
यहां हम आपको बताते चले कि इस पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम 'पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट' है, जिसमें आप प्रतिमाह 100 रूपए जमा कर लाखों का रूपए का मुनाफा कमा सकते हैं. यह कुछ फिक्स डिपॉजिट खाते की तरह ही होता है, लेकिन इसमें आपको प्रतिमाह एक निश्चित राशि जमा करनी होती है, जो कि आपको फिक्स डिपॉजिट खाते में नहीं करनी होती है. जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि लेकिन यह एक सच्चाई है कि महज प्रतिमाह 100 रूपए जमा कर आप 5 से 10 लाख रूपए तक कमा सकते हैं.
बेशक, अब इतना सब कुछ जानने के बाद आपके जेहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर प्रतिमाह 100 रूपए जमा कर आप हम 5 से 10 लाख रूपए तक कैसे पा सकते हैं. दरअसल, जब आप प्रतिमाह 100 रूपए या फिर अपनी सुविधा व आय को देखते हुए प्रतिदिन 100 रूपए जमा करते हैं, तो इसके एवज में आपको 5.8 फीसद का ब्याज मिलता है, जो आपकी आय का सबसे बड़ा स्रोत साबित होता हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के इस दौर में आजकल न तो बैंक और न ही कोई वित्तीय संस्थान इतना भारी ब्याज दे रही है। ऐसे में अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा लगाते हैं, तो आप भारी मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. फिर, हर तिमाही इस पर मिलने वाला ब्याज कंपाउड हो जाता है और इसके एवज में आपको मिलने वाले मुनाफे में भी इजाफा होता है.
आपको इस स्कीम के तहत 10 सालों तक तकरीबन 100 रूपए जमा कराने होंगे. हर तीन महीने पर ब्याज जुड़ेगा और 10 साल में आपका कुल निवेश करीब 3.60 लाख रुपए हो जाएगा, जिस पर 1.40 लाख रुपए का ब्याज बन चुका होगा. इस तरह हर रोज सिर्फ 100-100 रुपये बचाकर ही आप 10 साल में 5 लाख रुपये जमा कर लेंगे. इस तरह से आप अच्छा खासा मुनाफा हर 100 रूपए से कमा सकते हैं.