कोरोना महामारी के चलते पूरा विश्व एक ऐसी संकट में घिर गया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. देखते-देखते चारों तरफ हाहाकार मच गया. लाखों की संख्या में लोग बेघर हुए, तो वहीँ दूसरी तरफ भारी संख्या में लोगों ने अपना रोजगार, रोजी-रोटी तक खो दिया.
इस बात की गंभीरता को समझते हुए कई लोगों ने अपने असल रोजगार से हटकर नए-नए चीज़ों को करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी आमदनी हो सके.
ऐसे में अगर आप भी अब तक नौकरी खोने से परेशान हैं, तो अब हमारे पास आपके लिए एक बेहतर विकल्प हैं, जिससे आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हम आपको सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर अगले 3 साल तक 5 लाख रुपये सालाना तक की कमाई कराने वाली खेती (Earn from Farming) के बारे में बता रहे हें.
इस रोजगार को शुरू करने के लिए आपके पास कृषि भूमि (Agriculture Land) और शुरुआती लागत के लिए मामूली रकम होना जरूरी है. हम बात कर रहे हैं औषधीय गुणों वाले ऐलावेरा (Aloe Vera) की खेती की. कोरोना महामारी के बाद लोग अपनी सेहत और इम्युनिटी सिस्टम को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं. ऐसे में हर लाभदायक चीज़ों का इस्तेमाल वो अपनी दिनचर्या में करते आ रहे हैं.
आपको बता दें कि ऐलोवेरा का इस्तेमाल आजकल दवाइयों और सौंदर्य उत्पादों (Medicines and Beauty Products) में जमकर किया जा रहा है. ऐसे में ऐलोवेरा की मांग बाजारों में भी काफी बढ़ गई है, इसलिए इसकी खेती किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती है. लिहाजा, इसकी खेती आपकी आर्थिक परेशानियों को भी खत्म कर सकती है.
दो तरह से की जा सकती है ऐलोवेरा से कमाई
ऐलोवेरा की मांग इस समय भारत के साथ ही विदेश में भी काफी ज्यादा है. इस कारण ऐलोवेरा की खेती में बहुत मुनाफा है. इसका इस्तेमाल खाद्य पदार्थों में भी खूब किया जा रहा है. भारत में इस समय बड़े पैमाने पर ऐलोवेरा की खेती हो रही है. कई कंपनियां इसके प्रोडक्ट बना रही हैं. देश के लघु उद्योगों से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियां ऐलोवेरा प्रोडक्ट बेचकर करोड़ों कमा रही हैं.
ऐसे में आप भी ऐलोवेरा की खेती कर हर साल लाखों की कमाई कर सकते हैं. ऐलोवेरा का बिजनेस दो तरह से कर सकते हैं. पहला, इसकी खेती करके और दूसरा इसके जूस या पाउडर के लिए प्लांट लगाकर. यहां हम आपको ऐलोवेरा की खेती और प्रोसेसिंग प्लांट की लागत समेत उससे जुड़ी कई जानकारियां दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Most Profitable Agriculture Business Ideas: कम पूंजी निवेश वाले 20 कृषि बिजनेस आईडिया, जो हर महीने देंगे लाखों रुपए की कमाई
एलोवेरा के फ़ायदे
एलोवेरा के गुणों की बात करें, तो यह एक ऐसा पौधा है, जो सेहत और सुंदरता, दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है. आपको अगर स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं या फिर सुबह उठकर पेट साफ नहीं होता, तो आपको एलोवेरा जूस का सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. एलोवेरा जूस को स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
एलोवेरा को आयुर्वेद में संजीवनी भी कहा जाता है. इसमें अमीनो एसिड की मात्रा भरपूर रहती है. वहीं विटामिन 12 की मौजूदगी से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. एलोवेरा त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की खूबसूरती, घावों को भरने और कैंसर की परेशानी से राहत दिलाने में मददगार माना जाता है.
एलोवेरा का जूस पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. इसके अलावा एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं.