अगर आप सुपर बाइक (Super Bike) को चलाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, यामाहा ने हाल ही में अपनी एक बेहतरीन मॉडल की बाइक को लॉन्च किया है, जिसे लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
जैसा कि आप जानते हैं कि यामाहा (Yamaha) अपनी सभी बाइकों को ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक ही तैयार करती है. इनकी लगभग सभी बाइक सालों-साल चलती हैं. साथ यह कंपनी समय-समय पर ग्राहकों के लिए नए मॉडल की बाइकों को भी सड़कों पर उतारती रहती है. इसी कड़ी में अब यामाहा ने Yamaha FZ-S V3 को लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फिलहाल के लिए इस बाइक को केवल FZ-S V3 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही बनाया है. तो आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Yamaha FZ-S V3 के फीचर्स
इस बाइक में कई तरह के खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी सभी बाइकों से अलग बनाती है.
इसमें आपको 2V हेड वाला 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है.
वहीं 7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar Bike ग्राहकों की बन रही पहली पसंद, जानें क्यों धड़ल्ले से हो रही बिक्री!
यामाहा में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, एक वाइड हैंडलबार, सिंगल-चैनल ABS के साथ 282 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं.
वहीं अगर हम इसकी सीट की बात करें, तो इसकी ऊंचाई 790mm, कर्ब वेट 135 किलोग्राम है.
इस बाइक का फ्यूल टैंक 13 लीटर तक है.
इस बाइक में रंगीन पहिये दिए गए हैं, जो आपकी स्ट्रीट प्रजेंस में स्टाइल को बढ़ा देता है.
3डी प्रतीक के साथ क्रोम डक्ट प्लेटिंग.
एलईडी हेडलाइट के साथ और उन्नत मिडशिप मफलर एवं उन्नत मफलर ध्वनि यानी साउंड की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Honda की ये सुपर बाइक हुई 10 लाख रुपए सस्ती, जानें इसकी फीचर्स और कीमत
यामाहा एफजेड-एस वी3 की कीमत (Yamaha FZ-S V3 Price)
यामहा की ज्यादातर बाइक लोगों के लिए बेहद किफायती होती है, लेकिन इस कंपनी की सुपर बाइक की कीमत लाखों में होती है. देश-विदेश के बाजार में इसकी बाइकों की मांग हमेशा बनी रहती है. वहीं कंपनी ने Yamaha FZ-S V3 की कीमत लगभग 1,21,400 रुपए तक तय की है.