IMD Forecast: देश के इन राज्यों में आज जमकर होगी बारिश, अगले 72 घंटों का ‘अलर्ट’ धान के पुआल से होगा कई समस्याओं का समाधान, जानें इसका सर्वोत्तम प्रबंधन कैसे करें? Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 14 March, 2022 5:05 PM IST
सोलर ट्री

भारत के लुधियाना शहर में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री (world's largest solar tree) को स्थापित किया गया. इस बेहतरीन सोलर ट्री (best solar tree) को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआइआर), सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआइ) और सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर फार्म मशीनरी गिल रोड के वैज्ञानिकों ने 309.83 वर्ग मीटर में तैयार किया है.

 जो कि विश्व में सबसे बड़ा सोलर ट्री बताया जा रहा है. इस सोलर ट्री से हर साल लगभग 60 हजार यूनिट क्लीन व ग्रीन एनर्जी तक तैयार कर सकते हैं. आपको बता दें कि सोलर ट्री (solar tree) को एक बेहतरीन पेड़ के आकार का बनाया गया है. इसे इस तरह बनाना का मुख्य कारण है कि प्रत्येक सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) पैनल को सूरज की अधिक से अधिक रोशनी यानी ऊर्जा प्राप्त कर सके. जिस तरह से एक पेड़ सूरज की रोशनी में अधिक ऊर्जा के साथ वृद्धि करता है, ठीक उसी प्रकार से इसे बनाया गया है. मगर यह सोलर ट्री बिना धूप के भी बिजली पैदा करने में सक्षम है.  

जानकारी के मुताबिक, इस सोलर ट्री को सीएसआइआर, सीएमईआरआइ दुर्गापुर के डायरेक्टर प्रोफेसर हरीश हिरानी के नेतृत्व में सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट अश्विनी कुमार कुशवाहा, डा. मलाया करमाकर और प्रिंसिपल साइंटिस्ट एचपी इक्कुर्ति की टीम ने मिलकर तैयार किया है. इस ट्री को बनाने में संस्थान को करीब 9 महीने का समय लगा है और इसे बनाने में लगभग 40 लाख रुपए खर्च हुए.

अगर हम सोलर ट्री के फीचर्स (Features of Solar Tree) की बात करें, तो इसमें 53.7 किलोवाट की क्षमता है. साथ ही यह ट्री रोज लगभग 160-200 यूनिट तक एनर्जी पैदा कर सकता है. वहीं साल में यह सोलर ट्री लगभग 60 हजार यूनिट ग्रीन एनर्जी पैदा करेगा. बता दें कि इस बेहतरीन सोलर ट्री को 21 जनवरी 2022 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ेः फ्री सोलर पंप पाने के साथ लाखों रुपये का मुनाफा कमाने के लिए जल्द करें आवेदन

 सोलर ट्री का खासियत (Features of Solar Tree)

  • इस सोलर ट्री की लाइफ लाइन 25साल तक है.
  • इस ट्री में करीब 7किलोवाट तक ऊर्जा की क्षमता है.
  • इसके अलावा इसमें 200यूनिट तक बिजली प्रतिदिन देगा.
  • इस सोलर ट्री में 335वाट वाले 160 पैनलों को एक साथ जोड़कर बनाया गया है.
  • इस सोलर ट्री के उपयोग से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने में बेहद मदद मिलेगी.
  • यह सोलर ट्री लगभग 7 फीट से अधिकतम 13 फीट तक है.

किसानों के लिए कैसे लाभदायक (How beneficial for farmers)

देश के किसानों को सोलर ट्री का बहुत फायदा पहुंचेगा. इसे बिजली की अधिक मात्रा में बचत होगी. इस सोलर ट्री में किसान बड़े से बड़े एग्रीकल्चर पंप को आसानी से लगा सकते हैं. देश के इस सोलर ट्री को भारत के लुधियाना शहर में स्थापित किया गया है. जिसके चलते लुधियाना दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री बन गया है. इसे पहले सीएसआइआर-सीएमईआरआइ के परिसर में 67 वर्ग मीटर में 11.5 किलोवाट सोलर ट्री को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थापित किया गया था.

English Summary: World's largest solar tree built in Ludhiana
Published on: 14 March 2022, 05:08 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now