पूरे विश्व में “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस”( International Women's Day) की शुरुआत साल 1908 में अमरीका के न्यूयॉर्क से हुई थी. जहाँ क़रीब 15 हजार महिलाओं ने अपने अधिकार, आत्मसम्मान और समाज में बराबरी की मांग की थी.
अपने मांगों को मजबूती से रखने के लिए महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर न्यूयॉर्क शहर में आन्दोलन किया था. तब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक श्रमिक आंदोलन (Labor Movement ) के रूप में शुरू हुआ. बाद में इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में विकसित हुआ.
तब से लेकर आज तक ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. जहां महिलाओं के संघर्ष, आत्मसम्मान, और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनका मनोबल और बढाया जाता है, ताकि वो समाज की हर बेड़ियाँ आसानी से तोड़ कर नया मुकाम हासिल कर सकें. इसी कड़ी में आज कृषि जागरण ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए ना सिर्फ यह दर्शाया बल्कि अन्य मीडिया हाउस के लिए उदाहरण भी पेश की कि कैसे पुरुष प्रधान देश में रहते हुए भी हम महिलाओं के दम पर कई ऊचाईयों को छू सकते हैं.
आपको बता दें आज के समय में कृषि जागरण एक ऐसा मीडिया हाउस बन चुका है जहाँ महिलाओं की संख्या पुरुष से अधिक है. ऐसे में इस मौके को और भी अधिक प्रभावशाली और महिलाओं के लिए और भी खास बनाने हेतु कृषि जागरण ने ख़ास महिलाओं के लिए शानदार इवेंट का आयोजन किया.
जिसमें पुरुष कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के थीम “जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो” पर महिलाओं के साथ अपनी भागीदारी दिखाते हुए बेहतरीन फोटोशूट का आयोजन किया गया और फिर केक काट कर इस मौके को और भी यादगार बनाया गया. महिलाओं के काम और उनके मेहनत को देखते हुए कृषि जागरण की डायरेक्टर Mrs. Shiny Dominic ने सभी महिला कर्मचारियों को विमेंस डे के मौके पर भेंट दिया.
ये भी पढ़ें: International Women's Day 2022: जानिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास, महत्व और साल 2022 की थीम
इतना ही नहीं कल यानी 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर कृषि जागरण 12 अलग-अलग भाषाओँ में वेबिनार भी आयोजित करने जा रहा है. इससे यह साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह कृषि जागरण और उसकी पूरी टीम महिला और महिला सशक्तिकरण को लेकर आगे बढ़ रही है.
भाषा की कोई बेड़ियाँ महिलाओं को उड़ने से ना रोक सके और जागरूकता की कोई कमी ना हो इस बात का भी पूरा ध्यान कृषि जागरण की टीम और खासकर कृषि जागरण के डायरेक्टर जो खुद महिला हैं Mrs. Shiny Dominic ने रखा है.
कल सभी वेबिनार में उन्होंने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की है और यह वादा भी किया है कि आने वाले समय में कृषि जागरण महिला सशक्तिकरण का उदाहण बन पूरे विश्व के सामने खड़ा नजर आएगा.