कृषि जागरण में दिखी महिला दिवस और होली की धूम, देखें झलकियां
8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं के योगदान और सम्मान को समर्पित है. इस बार होली भी 8 मार्च को मनाई गई. ऐसे में इस दौरान कृषि जागरण कार्यालय में भी होली और महिला दिवस मनाया गया.
International Women’s Day: महिलाएं सृजन, रचनात्मकता और सक्रियता की प्रतीक हैं. ये खूबियां महिलाओं को और भी खूबसूरत बनाती हैं.
भारतीय संस्कृति में महिलाओं को सम्मान और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. यही वजह है कि महिलाओं के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
इस बार भारत में होली का त्योहार भी 8 मार्च को मनाया गया. इस दौरान कृषि जागरण ने भी अपने दिल्ली कार्यालय में महिला दिवस और होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया.
वैसे तो कृषि जागरण हर रोज महिलाओं के योगदान को सराहता है, लेकिन उनके योगदान और सम्मान के लिए समर्पित 8 मार्च को विशेष रूप से कृषि जागरण में महिलाओं को समानित करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
कृषि जागरण में इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की "इक्विटी को गले लगाओ या #EmbraceEquity" थीम के साथ मनाया. इसके साथ ही कृषि जागरण ने होली का त्योहार भी अपनी पूरी टीम के साथ पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया.
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।