Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 12 November, 2021 12:45 PM IST
Parali News

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां इनदिनों धरातल पर सक्रिय हो गई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल आप ने कहा है कि पंजाब में यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां पराली जलाने की रोक-थाम के लिए मुफ्त में जैव अपघटक (Bio-Decomposer) का छिड़काव किया जायेगा. 

दरअसल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के लिए किसानों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वहां की सरकारें ही कोई विकल्प उपलब्ध कराने में विफल रही हैं. जिसमें किसानों की गलती नहीं है और उनके खिलाफ कोई भी बयान उचित नहीं होगा.

क्या है बायो डी कंपोजर? (What is Bio Decomposer?)

बायो डी कंपोजर एक ऐसा सूक्ष्म मित्र फंफूद (Fungus) है, जिसके अंदर फसल अवशेषों के लिग्निन युक्त सेल्यूलोज को सड़ाने की भरपूर ऊर्जा होती है. दरअसल फसलों के अवशेषों के ना विघटित हो पाने का एक प्रमुख्र कारण फसलों पर लिग्निन युक्त सेल्यूलोज का आवरण का पाया जाना है, जो कि बहुत ही कठोर होता है, और ज्यादातर अवशेषों के ऊपरी हिस्से में पाया जाता है. कोरडेट द्वारा बनाए गए बायो डी कंपोजर में ऐसा फंफूद है, जो जटिल लिग्निनयुक्त सेल्यूलोज को सड़ाने (अपघटित) करने में पूरी तरह सफल है.

आसान भाषा में आपको समझायें तो बायो डी-कंपोजर में गुड़ और बेसन का घोल होता है, जो मिट्टी में केंचुओं के लिए भोजन होता है जिससे मिट्टी उर्वरक हो जाती है.

बायो डी कंपोजर के फायदे (Advantages of Bio Decomposer)

  • सामान्य परिस्थितियों में जैव-निम्नीकरण में लगभग 45 दिन का समय लग जाता है, जबकि डी कम्पोजर से यह प्रक्रिया लगभग 20 दिन में सम्पन हो जाती हैं. डी कम्पोजर मृदा की उर्वरता और उत्पादकता में वृद्धि करता है, क्योंकि पुआल जैविक खाद के रूप में कार्य करता है. साथ ही, इससे उर्वरक की खपत भी कम हो जाती है.

  • पराली को जलाने से पर्यावरण को क्षति पहुंचती है तथा मिट्टी की उर्वरता में भी कमी आती है और उपयोगी बैक्टीरिया व कवक भी नष्ट हो जाते हैं.

  • पराली के जलाने पर अंकुश लगाने के लिये यह एक कुशल, प्रभावी, सस्ती, व्यावहारिक और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें: वेस्ट डीकम्पोजर : जैविक खेती के लिए नई आशा

बायो डी कंपोजर का इस्तेमाल और उपलब्धता (Use and Availability of Bio Decomposer)

इसका प्रयोग मुख्यतः तीन तरीके से होता है. पहला सीधे खेत में, दूसरा गोबर कंपोस्ट गड्ढे में, तीसरा बागों में इकट्ठा हुई पत्तियों पर छिड़काव कर भारी मात्रा में कार्बनिक खाद प्राप्त की जा सकती है. बायो डी कंपोजर समेत इफको के अन्य सभी जैविक उत्पादों को किसान अपने नजदीकी किसान सेवा केन्द्र या कोऑपरेटिव सोसाइटी/पैक्स से प्राप्त कर सकते हैं.

सावधानियां (Precautions)

इसका भण्डारण सदैव धूप से दूर ठण्डे स्थानों पर ही करना चाहिए. ठण्डे स्थानों पर रख्रने का प्रमुख्र कारण यह है कि बायो डी कंपोजर में सूक्ष्म जीव (फंगस) पाए जाते हैं. अत्याधिक तापक्रम के कारण उनके मरने का ख्रतरा होता है. यदि इसमें मौजूद सूक्ष्म जीव ही मर गए तो फिर बायो डी कंपोजर डालने का कोई फायदा नहीं होगा.

English Summary: Will get rid of stubble, if government is formed, will distribute Bio Decomposer to the farmers of Punjab for free: AAP
Published on: 12 November 2021, 12:52 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now