किसानों के लिए वरदान बनी हाइब्रिड गाजर ‘हिसार रसीली’, कम समय में मिल रहा है अधिक मुनाफा, जानें खेती का तरीका और विशेषताएं कृषि ड्रोन खरीदने पर मिलेगा 3.65 लाख रुपए तक का अनुदान, ऐसे उठाएं राज्य सरकार की योजना का लाभ, जानें डिटेल खुशखबरी! LPG गैस सिलेंडर में हुई भारी कटौती, जानें कहां कितने रुपए हुआ सस्ता किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 19 December, 2020 12:36 PM IST
Farmers protest

इस बात को समझने के लिए हमें कुछ साल पीछे चलना होगा. साल 1942 में एक नारे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उस वक्त अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस ने "दिल्ली चलो" का नारा दिया था. वह यह जान गए थे कि छिटपुट प्रदर्शन करने से काम नहीं चलने वाला है. अंग्रेजी हुकूमत को मात देने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक देना होगा. कुछ इसी तरह का कदम अब किसान उठा रहे हैं.

कृषि कानून 2020 के खिलाफ किसानों ने राज्य में खूब प्रदर्शन किया, लेकिन वहां कोई उन्हें सुनने वाला नहीं था. उनके मन में कहीं न कहीं यह बात जरूर रही होगी कि जब कानून प्रधानमंत्री मोदी ने बनाए हैं, तो क्यों न अपनी बात उनकी ही कानों तक पहुंचाई जाए. इसके लिए किसानों ने हारकर दिल्ली कूच कर दिया. हालांकि उन्हें क्या पता था कि दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस उनके साथ अंग्रेजों जैसा बर्ताव करेगी और उनपर लाठियां बरसाएगी.

इस बात से समझा जा सकता है कि भाजपा के नेता हर छोटी से बड़ी चीज के लिए प्रधानमंत्री को श्रेय देते हैं. चाहे पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत ही क्यों न हो. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में किसानों का एक बड़ा तबका ऐसा है, जिसने मोदी पर भरोसा जताया. यहीं कारण है कि किसान अपनी बात विधायक या सांसद को न बताकर सीधे प्रधानमंत्री को ही बताना चाहते हैं. इसीलिए कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं.

किसानों की कोई सुनने वाला नहीं

इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते हैं कि जब कृषि कानून 2020 के खिलाफ किसान अपने-अपने चौक-चौराहों पर प्रदर्शन कर रहे थे. तब उन्हें सुनने वाला कोई नहीं था. मीडिया को भी एक वक्त के लिए ऐसा नहीं लगा होगा कि किसानों का आंदोलन इतना बड़ा हो जाएगा. साथ ही मीडिया ने उनकी समस्याओं को प्रमुखता से नहीं लिया. यह भी एक कारण है कि किसानों को दिल्ली के बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हालांकि उनकी मांगों को लेकर तब भी सुनवाई नहीं हुई थी और आज भी नहीं हो रही है.

किसानों की मांग क्या है?

किसानों की मांग है एमएसपी पर कानून बनाया जाए. साथ ही एमएसपी से नीचे फसल खरीदने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान हो. इसके अलावा उनकी यह भी मांग है कि तीनों कृषि कानून को रद्द की जाए. हाल के दिनों में देखा गया है कि सरकार कोई भी विधेयक संसद से पास करवा ले रही है, जबकि विधेयक लाने से पहले आम जनता को भी इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए. उन्हें भी सही गलत को तय करने का मौका देना चाहिए. अगर सरकार किसानों से कृषि कानून को लेकर पहले सुझाव मांगती, फिर उसमें से अच्छे चीजों को लेकर कानून में डालती, तो शायद इतना बड़ा आंदोलन आज देखने को नहीं मिलता.

English Summary: Why farmer choose delhi for protest against farm act 2020, here reason
Published on: 19 December 2020, 12:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now