इस साल राजस्थान (Rajasthan) में अत्यधिक बारिश और बेमौसम बारिश और सूखे के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने सूखे से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) से 2668 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की मांग की है. जिससे प्रभावित किसानों की मदद की जा सके. राज्य सरकार ने खरीफ-2021 में सूखे के कारण 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल बर्बाद होने से प्रभावित किसानों को कृषि आदानों और राहत गतिविधियों के वितरण के लिए केंद्र से इस राशि की मांग की है.
राजस्थान के 64 तहसीलों में सूखा (Drought in 64 tehsils of Rajasthan)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस संबंध में केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने कहा कि भीषण सूखे से प्रभावित इन 64 तहसीलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं.
राज्य सरकार ने कहा कि खरीफ-2021 के दौरान राज्य में सूखे के कारण फसल खराब होने का जमीनी सर्वेक्षण किया गया है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालोर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, चुरू और जोधपुर के 10 जिलों की 64 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है.
राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट वितरित करने और राहत गतिविधियों के संचालन के लिए भारत सरकार से अतिरिक्त सहायता चाहता है. गहलोत के इस निर्णय से सूखा प्रभावित क्षेत्रों में कृषि आदानों एवं अनुदानों का वितरण एवं राहत कार्य शीघ्र ही किये जायेंगे. इससे इन प्रभावित जिलों के किसानों को काफी सहायता मिलेगी.
राजस्थान में बारिश और सूखा दोनों (Both rain and drought in Rajasthan)
बताया गया है कि करीब 700 गांवों में खरीफ फसल में सूखे से 33 फीसदी या इससे ज्यादा नुकसान का आकलन किया गया है. राजस्थान में इस बार औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से 31 अगस्त तक राज्य में सामान्य से 12.30 फीसदी कम बारिश हुई है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 7 जिलों के 3704 गांवों को अत्यधिक बारिश से खरीफ फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित घोषित करने की मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें: अरहर की फसल में कीट व रोग नियंत्रण करने का तरीका
राजस्थान सरकार ने प्रभावितों की मदद के लिए कितनी मांगी मदद (How much help did the Rajasthan government ask for to help the affected)
अशोक गहलोत ने मानसून के दौरान अत्यधिक बारिश और बाढ़ के कारण फसलों, जान-माल और घरों को हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए 757 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की है. इससे 12.11 लाख किसान प्रभावित हुए हैं.
इसमें फसलों को हुए नुकसान के लिए अधिकतम 443 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की गई थी. जबकि सड़कों, इमारतों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 197 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.