टिकाऊ कृषि के माध्यम से जायडेक्स कर रहा एक हरित भविष्य का निर्माण बाढ़ से फसल नुकसान पर किसानों को मिलेगा ₹22,500 प्रति हेक्टेयर तक मुआवजा, 5 सितंबर 2025 तक करें आवेदन बिना गारंटी के शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही है ₹20 लाख तक का लोन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 12 December, 2021 6:10 PM IST

रबी सीजन की बात करें तो मुख्य फसल में आज भी सबसे ऊपर गेहूं का ही स्थान है. वहीं इस साल जो स्थिति पैदा हुई है उसको देखकर सभी हैरान है. पारम्परिक फसलों की खेती करने वाला भारत इस बार परम्पराओं को छोड़ अपना ध्यान दूसरी तरफ ले जाता नजर आ रहा है.

इस साल रबी सीजन में किसान तिलहनी फसलों की बुवाई पर जोर दे रहे हैं. भारत में ठंड के मौसम में सबसे अधिक गेहूं की खेती होती है, लेकिन इस बार किसान बदलाव कर रहे हैं. हालांकि तिलहन के मुकाबले गेहूं का रकबा अभी भी काफी अधिक है. लेकिन पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है.

देश में रबी फसलों की 82 प्रतिशत बुवाई पूरी हो चुकी है. आकड़ों के मुताबिक गेहूं के रकबे में पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं तिलहन का रकबा 16 लाख हेक्टेयर से अधिक बढ़ा है. तिलहन के रकबा में बढ़ोतरी के पीछे कृषि विशेषज्ञ सरकार की नीतियों और इस बार तिलहनी फसलों के लिए मजबूत भाव को कारण मान रहे हैं.

अच्छी रकम मिली तो किसान हुए उत्साहित

बीते एक साल में सरसों तेल की बढ़ती खपत और लगातार बढ़ती मांगों की वजह से कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला है. वहीं सरसों की कीमत में तेल से कम नहीं बढ़ी है. इस बार कुछ मंडियों में भाव 9500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. यह सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 4650 से दोगुने से भी अधिक है.

देश की अलग-अलग मंडियों में पूरे साल सरसों एमएसपी से काफी अधिक भाव पर बिका है. वहीं आगामी सत्र के लिए सरकार ने सरसों की एमएसपी में 400 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. एमएसपी में बढ़ोतरी और सरकार की तिलहन समर्थित नीतियों की वजह से रकबे में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

तिलहन का रकबा पिछले साल के मुकाबले इस बाद बढ़ा

भारत में राजस्थान सरसों का प्रमुख उत्पादक राज्य है. यहां पर इस बार किसानों ने चना और गेहूं की बजाय सरसों की जमकर बुवाई की है. राजस्थान सरकार के लक्ष्य से अधिक राज्य में सरसों की बुवाई हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: चीनी के वर्तमान मार्केटिंग वर्ष में 9.39 लाख टन हुआ निर्यात, जानें क्यों पड़ा धीमा बाज़ार

पिछले वर्ष के मुकाबले देश में तिलहन का रकबा 16.37 लाख हेक्टेयर अधिक है. बीते साल 10 दिसंबर तक देश में 72.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहनी फसलों की बुवाई हुई थी. इस बार समान अवधि में 88.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है और अभी भी कई राज्यों में बुवाई का काम जारी है.

वहीं गेहूं की बात करें तो 10 दिसंबर तक देश में लगभग 248.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इसकी बुवाई हुई है. पिछले साल इसी समय तक 254.7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई का काम पूरा हो चुका था. आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस बार अभी तक 6 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कम बुवाई है.

English Summary: Wheat production dropped by 2% due to increasing demand for oilseeds
Published on: 11 December 2021, 05:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now