PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 8 May, 2023 2:04 PM IST
wheat procurement

देशभर के अधिकांश हिस्सों में रबी फसलें कट चुकी हैं. ऐसे में अब अधिकांश किसान मंडी पहुंच कर इन फसलों को बेचने का काम कर रहे हैं. रबी सीजन में सबसे ज्यादा बोई जाने वाली फसल गेहूं की खरीद तेजी से चल रही है. हालांकि कुछ राज्यों में गेहूं की खरीद सुस्त पड़ी हुई है.

यहां मंडियों में रबी फसलों की आवक कम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा और पंजाब में गेहूं की खरीद अच्छी चल रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में इसकी हालत ठीक नहीं है. अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां मंडियों में रबी फसलों की आवक कम है. हालांकि इसको लेकर राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक किसान गेहूं की बिक्री एमएसपी के तहत रहे, ताकी उन्हें अपने फसलों का अच्छा दाम मिल सके.

ये भी पढ़ें: Wheat Farming: गेहूं की खेती करने का सही समय, बीज दर, बीज शोधन और बुवाई करने की विधि

यूपी के मंडी में कम पहुंच रहे किसान

राज्य में 1 अप्रैल से रबी फसलों की खरीदी की जा रही है. राज्य के अधिकतर किसान मंडी पहुंचकर अपनी रबी फसलों को बेच सकें, इसके लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर ही है. बावजूद इसके मंडी में किसानों की संख्या कम नजर आ रही है. इसके पीछे एक वजह बारिश के कारण रबी फसलों की कटाई में देरी भी बताई जा रही है.

यूपी में गेहूं खरीदी को लेकर कवायद तेज

उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदी की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गेहूंदलहनतिलहनज्वार और बाजरा खरीद की समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में सभी कमिश्नरजिलाअधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाये कि हर हाल में मंडी आ रहे किसानों से गेहूं की खरीदी हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान दिन के अंदर ही कर दिया जाना चाहिए.

उन्होंने समीक्षा बैठक में इस बात पर भी जोर दिया कि किसानों की फसलें बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं. इससे किसानों की गेहूं फसलें भींग गई थी जिससे गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में किसानों से कम गुणवत्ता वाले गेहूं की फसलें भी खरीदी जानी चाहिए. उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में मोबाइल क्रय केंद्रों के जरिए भी गेहूं की खरीदी करने की व्यवस्था की गई है. ऐसे में किसान भाई इसका लाभ लें.

English Summary: wheat procurement has increased in some states, while in some states wheat procurement has slowed down
Published on: 08 May 2023, 02:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now