देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 19 February, 2021 2:43 PM IST

तेजी से बढ़ती जनसंख्या का यह सिलसिला अगर यूं ही जारी रहा तो फिर वो दिन दूर नहीं, जब खेती करने के लिए जमीन ही नहीं बचेगी, जहां नजर जाएगी वहां इंसान ही इंसान नजर आएंगे. लिहाजा, निकट भविष्य की इस समस्या की संजीदगी को ध्यान में रखते हुए इजराइल ने इसका समाधान निकाल लिया है. दरअसल इजराइल ने एक ऐसी तकनीक विकसित कर ली है, जिसकी मदद से जमीन पर नहीं बल्कि दीवारों पर खेती की जा सकती है. अगर य़ह तकनीक यूं ही पल्लवित होती गई तो वो दिन दूर नहीं जब जमीन पर खेती करना गुजरे जमाने की बात हो जाएगी.

दीवारों पर खेती करने की इस तकनीक का नाम वर्टिकल फॉर्मिंग है. इस तकनीक के तहत गेहूं, धान, मक्का समेत फलों व सब्जियों का भी उत्पादन किया जा रहा. कुछ लोग आगामी समस्या की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए इस तकनीक का सहारा ले रहे हैं तो कुछ शौक में भी अपने घर की दीवारों पर फसलों का उत्पादन कर रहे हैं.

आहिस्ता-आहिस्ता विस्तारित हो रही है ये तकनीक

भले ही इस तकनीक की शुरुआत इजराइल ने की हो, लेकिन अब आहिस्ता-आहिस्ता यह तकनीक पूरी दुनिया में विस्तारित हो रही है. इजराइल के इतर चीन, कोरिया, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी वर्टिकल फॉर्मिंग काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस फॉर्मिंग के तहत कुछ ऐसी तकनीक का सहारा लिया जाता है, जिसकी मदद से दीवारों पर खेती को संभव बनाया जा सके.

कैसे उगाई जाती है, दीवारों पर फसलें  

अब आपके जेहन में यह सवाल उठा रहा होगा कि आखिर दीवारों पर खेती कैसे की जा रही है? आखिर ऐसी कौन-सी तकनीक का इस्तेमाल करके इसे संभव बनाया जा रहा है. बता दें कि वर्टिकल फॉर्मिंग के तहत  पौधे के छोटे-छोटे यूनिट्स लगाए जाते हैं.  इनको इस तरह से  लगाया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ये गिरे नहीं. इनकों गमलों के हिसाब से लगाया जाता है, जिससे की यह अपनी स्थिति से हिल न सके. अनाज उगाने के लिए इसके बाद कुछ यूनिट्स को दीवारों से निकाल दिया जाता है.

कंप्यूटर से होती है सिंचाई

आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि वर्टिकल फॉर्मिंग के तहत नलकूपों से नहीं बल्कि कंप्यूटर से फसलों की सिंचाई की जाती है. फसलों की सिंचाई के लिए इजराइली कंपनी नेताफिम द्वारा विकसित सिंचाई संबंधित तकनीक का प्रयोग किया जाता है. 

English Summary: What is the Vertical Farming
Published on: 19 February 2021, 02:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now