पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स के हजारों पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आवेदन भी कर सकते है. इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई के बाद से शुरू कर दी जाएंगी.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8159 रिक्तियां भरी जाएंगी. जो इच्छुक अभ्यर्थी स्टाफ नर्स पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वह इस वेबसाइट www.wbhrb.in पर जा कर आवेदन कर सकते है.
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2019 : स्टाफ नर्स के कुल पद : 8159 पद
जीएनएम (GNM) |
3856 पद |
बेसिक बी.एससी नर्सिंग (Basic B.sc. nursing) |
3858 पद |
पोस्ट बी.एससी नर्सिंग (Post B.sc. nursing) |
445 पद |
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2019 : शैक्षिक योग्यता (Edu. Eligibility)
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास वेस्ट बंगाल काउंसिल की तरफ से किसी मान्य प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडविफ्रे/बी.एससी/पोस्ट बेसिक बी.एससी की डिग्री होनी अनिवार्य है.
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2019 : उम्र सीमा (Age limit)
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 39 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2019 : महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि |
19 जुलाई, 2019 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि |
29 जुलाई, 2019 |
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2019 : आवेदन शुल्क (Registration fee)
जनरल(Gen.), ओबीसी(OBC) - 210 रुपए प्रति व्यक्ति
एससी(SC), एसटी(ST) - निशुल्क
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2019 : ऐसे करें आवेदन (How to apply)
इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट www.wbhrb.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.