देश में महंगाई ने पहले से ही आम लोगों का बजट हिला कर रखा है. बची कसर बारिश ने पूरी कर दी. पहले बारिश समय पर नहीं हुई तो उससे नुकसान हुआ और अब अत्यधिक बारिश के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है.
इसका असर अब बाजार की मंडियों में देखने के मिल रहा है. इतना ही नहीं त्योहारें का सीजन चरम पर है जिसे देखते हुए बाजार में सब्जियों के साथ फलों की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है.
मंडी में सब्जियों के भाव
-
टमाटर 45 रुपए प्रति किलो
-
बीन्स 80 रुपए प्रति किलो
-
चुकंदर 45 रुपए प्रति किलो
-
करेला 60 रुपए प्रति किलो
-
लौकी 20 रुपए प्रति लोकी
-
बैंगन 40 रुपए प्रति किलो
-
पत्ता गोभी 25 रुपए प्रति किलो
-
शिमला मिर्च 55 रुपए प्रति किलो
-
गाजर 50 रुपए प्रति किलो
-
फूलगोभी 45 रुपए प्रति गोभी
-
धनिया पत्ती 1 गुच्छा 20
-
खीरा 30 रुपए प्रति किलो
-
सहजन 60 रुपए प्रति किलो
-
अदरक 240 रुपए प्रति किलो
-
भिंडी 35 रुपए प्रति किलो
-
प्याज 30 रुपए प्रति किलो
-
आलू 20 रुपए प्रति किलो
-
कद्दू 20 रुपए प्रति किलो
-
मूली 40 रुपए प्रति किलो
-
लौकी 30 रुपए प्रति किलो
यह भी पढ़ें : PM Kisan: किसानों का इंतजार होगा खत्म, इस नवरात्रि आएंगे खाते में 2 हजार रुपए
थोक मंडियों में सब्जियों की यह कीमतें आम सब्जी मंडी में जाकर बढ़ जाती हैं. तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं. जिसका असर आम लोगों की जेबों पर पड़ रहा है.