कोटद्वार, उत्तराखंड में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राजकीय आदर्श उद्यान पटेलिया में 10-11 अक्टूबर, 2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में किसानों शामिल हुए.
किसानों को सिखाए गए खेती के गुर
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तराखंड उद्यान विभाग के आदर्श फार्म पटेलिया में कोटद्वार के डी.एच.ओ और अन्य अधिकारियों ने लगभग 150 किसानों को सेब और कीवी की खेती के गुर को सिखाया और मौसमी सब्जियों की खेती कैसे की जाती है, इसके बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया.
सोमानी सीड्स एवं इंडो अमेरिकन सीड्स के प्रतिनिधि ने दी जानकारी
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमानी सीड्स एवं इन्डो अमेरिकन सिड्स ने भी अपना प्रतिनिधित्व दिया और किसानों को अपनी कंपनी के सीड्स और बाकी उत्पादों की जानकारी प्रदान की. ताकि वे स्वस्थ फसल और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकें.
इस कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ उपस्थित
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में किसानों और स्थानीय काश्तकारों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए. इसके अलावा कोटद्वार के डी.एच.ओ डॉ. प्रभाकर सिंह सहित उद्यान अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.
कोटद्वार के डी.एच.ओ ने अधिकारीगणों का किया धन्यवाद
कोटद्वार प्रभाग के डी.एच.ओ डॉ. प्रभाकर सिंह ने सभी लाभान्वित किसानों एवं सभी औद्यानिकी अधिकारीगणों को इस आयोजन को सफल बनाने पर धन्यवाद दिया. यह कार्यक्रम सफल रहा.