उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग (Irrigation Department) में हजारों पदों पर सरकारी भर्तियां (Government Jobs) निकलने वाली हैं. जिसका विभाग जल्द अधिकारीक नोटिफ़िकेशन (Official Notification) भी जारी करने वाला है. क्योंकि विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए खाली पड़े पदों का जरूरी ब्यौरा पूरी तरह जुटा लिया है. इससे सम्बंधित सभी औपचारिकताएं जैसे ही विभागीय स्तर पर पूरी हो जाएंगी. उसके बाद इन पदों पर भर्ती करने के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के पास भेज दिया जाएगा. जिसके बाद UPSSSC को इसका अधियाचन मिलते ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उसके बाद इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधित पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no. of post) - 1904 पद
पदों का नाम (Name of post) - सिविल और मैकेनिकल कैडर में जेई
-
जेई सिविल कैडर (JE Civil Cadre) -1440 पद
-
जेई मैकेनिकल कैडर (JE Mechanical Cadre) - 464 पद
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
-
जेई सिविल कैडर (JE Civil Cadre) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
-
जेई मैकेनिकल कैडर (JE Mechanical Cadre) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
कैसे करें आवेदन( How to Apply)
आवेदन प्रक्रिया खुलने के बाद उम्मीदवार सिंचाई विभाग की अधिकारीरिक वेबसाइट (Official website) http://idup.gov.in/hi पर विजिट कर इन पदों संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं.