उत्तर प्रदेश के युवकों के लिए पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) राज्य में कांस्टेबल और फायरमैन के 26,382 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है.
यह सूचना बोर्ड की तरफ से अगले महीने यानि जून माह में जारी हो सकती है. बोर्ड की तरफ भर्ती की तैयारी पूरी हो चुकी है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द ही इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकेंगे. बोर्ड की तरफ से जल्द ही अधिकारिक लिकं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जारी किया जाएगा.
पदों की भर्ती (Recruitment Of Posts)
-
कांस्टेबल - 26,210 पदों की भर्ती
-
फायरमैन - 172 पदों की भर्ती
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का विभिन्न पदों की भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जायेगा. वहीँ परीक्षा का शिड्यूल जून महीने में जारी किया जायेगा. इसके आलवा अक्टूबर और दिसम्बर 2022 महीने में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल रिक्तियों की संख्या काफी कम है. साल 2018 में बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल की आखिरी भर्ती की गयी थी. जिसमें करीब 49,568 पदों पर भर्ती हुई थी, इसलिए चार साल के बाद होने जा रही कांस्टेबल भर्ती में इजाफा देखने को मिल सकता है.
इसे पढ़ें - Government Jobs: PGCIL में अपरेंटिस के पदों पर निकली हजारों भर्ती, जल्द करें घर बैठे आवेदन
साल 2018 में हुए चयन की भर्तियाँ अभी भी चल रही है, जिसमें 18,000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जो अक्टूबर तक समाप्त हो जाएंगी .
इसके आलावा SI, प्लाटून कमांडर और मंत्रिस्तरीय स्टाफ के लिए भी प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू होगा, जो जुलाई 2023 तक समाप्त हो जाएगा. जिससे 26,210 कांस्टेबलों की ट्रेनिंग जुलाई 2024 तक पूरी हो जाएगी.
कट ऑफ अंक की छूट (Relaxation Of Cut Off Marks)
साल 2018 में कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ अंक 185.3465 होगा. वहीं अंक अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 172.3272 अंक, एवं अनुसूचित जाति के लिए 145.3909 अंक और अनुसूचित जनजाति के लिए 49,568 अंक का कट ऑफ दिया गया था, जिसमें इस साल ज्यादा भर्ती होने की उम्मीद में कट ऑफ़ अंक में 10 से 12 अंक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.