उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में महीने के तीसरे बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. किसान दिवस में जनपद के सभी विकास खंडों से प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया.
किसान दिवस में भाग लेने वाले किसान बंधुओं को विभिन्न अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस अवसर पर जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने किसान बंधुओं को अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया जाता है. यह किसानों से संवाद शिकायत एवं सुझाव आदि प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक को फलदाई बनाया जाए.
उन्होंने किसान बंधुओं की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसानों की शिकायतें प्रथम वरीयता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण संतुष्टि पूरक निस्तारण किया जाए. जिलाधिकारी ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस की इस बैठक का आयोजन निरंतर होता रहेगा, प्रशासन पूरी तरह से किसानों की समस्याओं को लेकर सजग है और निस्तारण के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि किसान बंधु इस बैठक में अपनी समस्या लेकर आते हैं तो उनका संबंधित अधिकारियों के द्वारा उचित निस्तारण कराया जाएगा. इसके अलावा भी किसान बंधु अन्य दिनों में कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित बलिया के किसान! हो रहे जबरदस्त परेशान
बैठक में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, डीडी नाबार्ड, प्रभारी एलडीएम, नहर विभाग, कृषि संबंधित अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे.
लेखक- रबीन्द्रनाथ चौबे, कृषि मीडिया, बलिया उत्तरप्रदेश