उत्तर प्रदेश में चुनावी चर्चा अपने चरम पर है. प्रदेश में चुनावी बादल छाते ही हर तरफ चुनाव का शोर मचने लगा है. ऐसे में सभी राजनितिक दल और पार्टियाँ अपने-अपने एजेंडों के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है.
प्रदेश की सत्ता पार्टी यानी योगी आदित्यनाथ की अगर बात करें, तो उनका जलवा प्रदेश में अब भी कायम है. आम नागरिक और ख़ास कर किसानों के लिए चुनाव से पहले कई योजनाओं के साथ योगी सरकार प्रदेश में अपना परचम लहराती नजर आ रही है. तो आइये जानते हैं चुनाव से पहले योगी सरकार ने कैसे तैयार किया है अपना चुनावी रणनीति:
किसानों के बिजली बिल पर 50 प्रतिशत की छुट: योगी सरकार
यूपी चुनाव की घोषणा होने से पहले ही किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ी राहत देने का फैसला कर लिया था. अब यूपी में किसानों के बिजली के बिल में 50% छूट की घोषणा कर दी गयी थी. वहीं कुछ दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी ने भी अपने चुनावी वादों में किसानों के लिए सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके बताया गया है कि किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए सीएम ने प्राइवेट नलकूप के लिए बिजली दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. अब ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशियन्ट पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशियन्ट पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी.
अनुमान के मुताबिक बिजली बिल में छूट की इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पर लगभग रुपये 1000 करोड़ प्रतिवर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है.
छात्र-छात्राओं के लिए फ्री फ़ोन और टैबलेट योजना: योगी सरकार
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया गया. जिसके तहत प्रदेश के पात्र छात्र-छात्राओं को योजना के तहत फ़ोन ओए टैबलेट दिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से कुल 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है.
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत यूपी में जितने भी बेरोजगार युवा निवास करते है उनको रोजगार प्रदान करना है. ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके. इसके लिए यूपी सरकार ने अपने राज्य को अपना ब्यवसाय खोलने के लिए बैंक द्वारा 2 लाख का ऋण मुहैया कराया जा रहा है.
आपको प्रतिवर्ष 40 हजार का ऋण दिया जायेगा. बैंक लाभार्थी को ऋण 2 किस्तों में दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत आपको लगभग 10-12 गाय का पशुपालन करना होगा आप गाय या भैंस दोनों में से कोई भी पाल सकते हो लेकिन पशु दूध देता हो.
योगी फ्री लैपटॉप स्कीम:
योगी फ्री लैपटॉप स्कीम योजना उत्तर प्रदेश के उन गरीब विद्यार्थियों के लिए है जो बारहवीं पास करेंगे और कॉलेज में दाखिला लेंगे. इन छात्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा फ्री में लैपटॉप वितरण किया जाएगा.
आपको बता दे लाभार्थी को लैपटॉप तभी दिए जायेंगे जब विद्यार्थी बारहवीं पास करेगा चाहे वो लड़का हो या लड़की दोनों को इसका लाभ मिलेगा. फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत 25 लाख उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा.