उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी (UP BEd JEE Admit Card 2022) कर दिया गया है. इस बात की जानकारी विभाग ने खुद अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. उम्मीदवार अपना बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दिन होगी परीक्षा (exam will be held on this day)
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा अगले महीने की 6 जुलाई 2022 को आयोजित करवाई जाएगी. यह परीक्षा लगभग 75 जिलों के 1400 से अधिक केंद्रों में करवाई जाएगी. इस परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए शासन ने रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंपी है.
कितने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन (How many candidates applied)
इस बार यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 667456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. जिसमें से 295095 पुरुष और 372360 महिला आवेदक शामिल हैं. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2022 को हुई थी.
ऐसा होगा UP BEd JEE पेपर
UP BEd JEE में आपके 2 पेपर होंगे. यह दोनों ही पेपर आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में लिए जाएंगे. इन दोनों ही पेपर में आपसे 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक प्रशन के 2 नंबर होंगे. देखा जाए तो पूरा पेपर 400 नंबर का होगा. जिसके लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेपर -1 में सामान्य ज्ञान और भाषा से संबंधी 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि वहीं पेपर-2 में एप्टीट्यूड टेस्ट और विषय योग्यता के 50-50 प्रश्न शामिल होंगे. ध्यान रहें कि इस परीक्षा में 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
ऐसे करें UP BEd JEE Admit Card 2022
-
अभ्यर्थी को UP BEd JEE Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको UP BEd JEE Admit Card 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
जहां आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपसे अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
-
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
-
अपनी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा लें. ताकि परीक्षा के समय आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े.