पशुपालकों के लिए राज्य सरकार की नई पहल, आपदा प्रभावित पशुओं को मिलेगा निशुल्क चारा, जानें कैसे Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! खुशखबरी! डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख तक का मिलेगा लोन और अनुदान, जानें राज्य सरकार का पूरा प्लान किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 21 June, 2022 12:46 PM IST
Free cylinder connection

भारत सरकार ने आम लोगों के लिए कई बेहतरीन योजनाएं बनाई हुई हैं. जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसी क्रम में भारत सरकार ने उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) की शुरुआत की. जिसमें लोगों को मुफ्त में सिलेंडर कनेक्शन (Free cylinder connection) दिया जाता है.

इसके अलावा इसमें आम जनता को अन्य कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. आपको बता दें कि, उज्जवला योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां देश में इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया जा रहा है. वहीं अब वाराणसी में उज्जवला योजना से सिलिंडर पर 200 रुपए तक की विशेष सब्सिडी दी जा रही है. इस विषय पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे का कहना है कि, जिले में वर्तमान समय में 11 लाख गैस कनेक्शन (Gas connection) हैं. जिसमें से लगभग 2 लाख उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, जिले में गैस सिलेंडर कनेक्शन (Gas cylinder connection) लेने के लिए उपभोक्ताओं को गैस के लिए 1066 और 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए 2200 रुपए तक एजेंसी को देने होंगे. इसके अलावा एजेंसी से रेगुलेटर पाइप खरीदने के लिए 250 रुपए देने होंगे.

सिलेंडर की जमानत राशि में वृद्धि (Increase in the security deposit of the cylinder)

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रिपोर्ट के अनुसार, अब 5 किलोग्राम के छोटे गैस सिलेंडर पर जमानत राशि में वृद्धि की गई है. जहां पहले इस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 800 रुपए देने होते थे, वहीं अब उन्हें 1150 रुपए तक देने होंगे. इसके अलावा पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाले सब्सिडी गैस सिलेंडर 1066.5 रुपए में दे रही है. जिसमें से 59.62 पैसे तक सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में दी जाती है.

इन्हें मिलेगा उज्जवला योजना का लाभ (They will get the benefit of Ujjwala scheme)

अगर आप भी सरकार की उज्जवला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस योजना से गरीब परिवार की महिलाओं को ही मुफ्त गैस कनेक्शन (free gas connection) दिया जाता है. जिसमें सिर्फ एक परिवार की महिलाओं के नाम पर एक गैस कनेक्शन दिया जाता है. लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ बीपीएल परिवार की उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने इस तरह की किसी दूसरी अन्य योजना का लाभ न उठाया हो.

उज्जवला योजना का लाभ सर्वप्रथम उन महिलाओं को दिया जाता है, जो एससी-एसटी, अंत्योदय अन्य योजना, वनवासी, पिछड़ा वर्ग, चाय बागान की जनजाति आदि महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है. इस योजना की तरह बीपीएल परिवार (BPL family) को साल में 12 सिलेंडर पर 200 रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त होगी. लेकिन यह सब्सिडी तभी प्राप्त होगी जब आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक होगा.

English Summary: Under Ujjwala scheme, subsidy of Rs 200 will be available on gas cylinder
Published on: 21 June 2022, 12:51 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now