दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है. बताया जा रहा है कि यह डील सोमवार को करीब 44 अरब डॉलर में हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर का एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर लगाई गई थी. इस हिसाब से ट्विटर कंपनी का पूरा मूल्यांकन 44 अरब डॉलर आया और इस मूल्यांकन से ट्विटर एक निजी स्वामित्व कंपनी बन गई है.
ट्विटर के बॉस बनने के बाद मस्क ने किया ट्वीट
ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट कर लिखा कि 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बड़े आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है.' इनका यह ट्वीट बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग भी इनके इस ट्वीट पर अपनी राय व्यक्त कर रहे है. आपको बता दें कि, ट्विटर की यह कीमत मस्क ने पहले ही ऑफर कर दी थी. मास्क ने ट्विटर के लिए इस एक बेस्ट और फाइनल ऑफर बताया था.
देर रात की गई ट्विटर की डील
सोमवार की देर रात हुई ट्विटर की बोर्ड बैठक में शेयरधारकों के लेनदेन पर 43 अरब डॉलर की डील का ऐलान किया गया था. यह राशि एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ही ट्विटर को ऑफर की थी. ट्विटर को यह राशि ऑफर करने के बाद मस्क ने यह कि ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहता हूं, क्योंकि मस्क को नहीं लगता है कि ट्विटर अभिव्यक्ति के मंच पर अपनी पूरी क्षमता पर खरा हो पा रहा है.
ये भी पढ़ेः Pm Kisan Samman Nidhi Yojana को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, पढ़िए क्या दी जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क और ट्विटर की पहले इस डील को लेकर एक मीटिंग की गई थी, जिसमें उन्हें यह ऑफर रखा था. इस मीटिंग के बाद ही ट्विटर ने मस्क के ऑफर को स्वीकार किया.
ट्विटर के करीब 902% शेयर मस्क के पास
वर्तमान समय में टेस्ला चीफ एलन मस्क (Tesla Chief Elon Musk) के पास 9.2 प्रतिशत तक शेयर मौजूद है. इस हिस्सेदारी में शामिल होने के बाद मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे, लेकिन बाद में वेंगार्ड ग्रुप ने ट्विटर के 10.3 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीद कर ट्विटर कंपनी के सबसे सबसे बड़े शेयरधारक बने.