स्पोर्टी डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक्स का क्रेज हमेशा से ही युवाओं में रहा है. लेकिन कभी-कभी ज्यादा कीमत और तंग बजट के कारण लोग अपने शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी TVS Motors आपके लिए एक खास मौका लेकर आई है, जिसके तहत आप TVS Apache बाइक को महज 319 रुपये महीने में घर ला सकते हैं.
क्या है कंपनी का ऑफर (What is the offer of the company)
अगर आप हाइ ऑक्टेन परफॉर्मेंस वाली दमदार टीवीएस अपाचे आरटीर 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) खरीदने का मन बना रहे हैं पर आपकी पॉकेट आपका साथ नहीं दे रही, तो कंपनी आपके लिए शानदार EMI ऑप्शन लाई है.
TVS Apache के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के अनुसार, आप Apache RTR 160 को सिर्फ 319 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देकर घर ला सकते हैं. इसके अलावा, आप खरीदारी पर 8,000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं. हालांकि इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा.
कैसी है नई Apache RTR 160 (How is the new Apache RTR 160)
TVS Apache अपने असाधारण स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. यह बाइक कुल तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,15,265 रुपये, फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये और रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये है.
ये खबर भी पढ़ें: Bajaj Platina: सिर्फ 25 हजार रुपए में खरीदें बजाज प्लेटिना बाइक, इस शानदार ऑफर के बारे में जानिए
यह बाइक 159.7cc की क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है, जो 17.63PS की पावर और 14.73Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह इंजन टोटल 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस यह बाइक सिंगल पीस सीट के साथ आती है.
TVS Apache की खासियत (Features of TVS Apache)
-
इसमें LED हेडलैंप के साथ बल्ब टाइप इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
-
पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी इस बाइक को और भी खास बनाती हैं.
-
सिंगल पीस हैंडलबार के साथ इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
-
17 इंच के अलॉय व्हील्स से सजी इस बाइक का कुल वजन 147 किलो है.