देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीन कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है. इस फैसले से देश के सभी किसानों को काफी ख़ुशी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) बागपत जिले में आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally ) निकालने जा रही है.
माना जा रहा कि इस रैली में बड़ी संख्याओं में देश के किसान शामिल होंगे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ट्रैक्टर भी शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज ट्रैक्टर रैली दोपहर 12 बजे से बागपत के जौहड़ से शुरू होकर तहसील में जाकर समाप्त होगी. इस रैली में सासंद डाक्टर सत्यपाल सिंह सहित बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश और भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र दिल्ली के डायरेक्टर रामकुमार सहरावत शामिल रहेंगे.
इसके अलावा रैली में किसानों के हित में सरकार द्वारा संचालित की जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते सभी पार्टियों के नेता काफी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी किसान मोर्चा ने भी ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी की है, जो कि आज यानि की 23 नवंबर 2021 को निकल रही है.
इस खबर को भी पढ़ें - किसान आंदोलन: टिकैट के आंसुओं से बदल गई हवा, खाली हाथ लौटी पुलिस
वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र तुगाना का कहना है कि ये रैली राज्य के सभी जनपदों में अलग–अलग दिन निकाली जाएगी.
रैली में शामिल होंगे 200 से ज्यादा ट्रैक्टर (More Than 200 Tractors Will Participate In The Rally)
जानकारी के अनुसार बता दें कि इसमें लगभग 200 – 500 तक ट्रैक्टर शामिल हो रहे हैं. बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि इस रैली का किसान संयुक्त मोर्चा की ट्रैक्टर रैलियों से कोई संबध नहीं है. इस रैली का उद्देश्य मात्र किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है.