देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते अब लोग के द्वारा कम कीमत में बेहतर माइलेज वाली बाइक को खरीदना पसंद कर रहे हैं. देखा जाए तो भारतीय मोटर्स बाजार/Indian Motors Market में इन बाइकों की मांग भी सबसे अधिक होती है. अगर आप भी हाल-फिलहाल में कम कीमत वाली बाइख को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक लाख रुपये कम कीमत वाली टॉप पांच बेहतरीन बाइक्स/ Top Five Best Bikes की जानकारी लेकर आए हैं. बता दें कि यह बाइक कम कीमत के साथ अच्छा माइलेज भी देती है.
जिन बाइक्स की हम बात कर रहे हैं. वह हीरो, होंडा और सुजुकी कंपनी की हैं. ऐसे में आइए एक लाख से कम कीमत वाली इन टॉप पांच बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-
कम बजट वाली टॉप पांच बाइक्स/ Top Five Low Budget Bikes
हीरो स्प्लेंडर प्लस/ Hero Splendor Plus: इस बाइक को भारतीय लोगों की पहली पसंद माना जाता है. क्योंकि यह कम कीमत में अच्छा माइलेज देती है. हीरो की इस बाइक में 97.2 cc bs6-2.0 का बेहतरीन इंजन दिया जाता है, जोकि 8.02PS के पावर के साथ 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस का कुल वजन करीब 112 किलोग्राम तक होता है और इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक होता है. भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की कीमत लगभग 75 हजार रुपये से शुरू होती है.
होंडा एक्टिवा 6G: होंडा एक्टिवा की यह स्कूटी 109.51cc बीएस 6-2.0 इंजन के साथ आती है, जोकि 7.84 Ph की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. इस स्कूटी में ड्रम और रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इस स्कूटी में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. बाजार में होंडा एक्टिवा 6G की कीमत लगभग 76 हजार रुपये से शुरू है.
सुजुकी एक्सेस 125: सुजुकी की यह स्कूटी 124 cc bs6-2.0 इंजन के साथ आती है. जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट उत्पन करती है. इस स्कूटी का कुल वजन 103 किलोग्राम तक होता है. इसमें 5 लीटर तक फ्यूल टैंक की क्षमता होती है. वहीं, अगर हम इसकी कीमत की बात करें, तो बाजार में सुजुकी एक्सेस 125 कीमत लगभग 79 हजार रुपये से शुरू होती है.
होंडा एसपी 125: होंडा की यह बाइक 123.94cc बीएस6-2.0 इंजन के साथ आती है, जोकि 10.87 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करती है. इसमें ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं. इसका कुल वजन 116 किलोग्राम तक होता है. होंडा एसपी 125 बाइक की कीमत 86 हजार रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें: 500 रुपये की बुकिंग के साथ घर लाएं नई इलेक्ट्रिक लूना, सिंगल चार्ज में 75 किमी तक दौड़ेगी
होंडा शाइन 125: यह बाइक 123.94 ccbs6-2.0 इंजन के साथ आती है, जोकि 10.74 PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट उत्पन करती है. बाजार में इस बाइक की कीमत करीब 79 हजार रुपये से शुरू होती है.