वर्तमान समय में देश-विदेश में इलेक्ट्रिक कारें अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं. देखा जाए तो लोगों के बीच इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है और आखिरकार क्यों न करें इन कारों को चलाने में होने वाला खर्च पेट्रोल-डीजल के वाहनों से बहुत कम आता है. इसके अलावा यह कार मानव शरीर के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है.
अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने जा रहे हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम भारत की ऐसी 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद ही सुरक्षित है और किफायती भी है.
टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो में ग्राहकों की सुविधा से जुड़े कई तरह के खास फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि इसमें दो बैटरी पैक हैं. एक 19.2KWH और दूसरी 24KWH है. यह दोनों ही बैटरी IP67 रेटेड उत्पन्न करती हैं. इस कार की मोटर 61 पीएस/104एनएम और 24kWH बैटरी पैक के साथ 75पीएस/114एनएम आउटपुट की सुविधा देती है. इस कार की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह सिर्फ 5.7 सेकंड में करीब 60 Kmph की स्पीड को पकड़ सकती है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होकर 11.99 लाख रुपए तक है.
इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन में 5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन और साथ ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आपको देती है. इस कार में 110hp पावर का बेहतरीन इंजन दिया गया है. जो इसमें आउटपुट जनरेट उत्पन्न करता है. ग्राहकों की सुविधा के लिए नई तकनीकों के साथ तैयार किया गया गियरबॉक्स दिया गया है. इस कार में मैनुअल स्पीड 6और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन स्पीड भी 6 दी गई है. इस कार की कीमत लगभग 7.39 लाख से लेकर 13.73 लाख रुपए तक है.
टाटा टिगोर ईवी
इस कार में ग्राहकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक मोटर 75 PS की पॉवर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट की सुविधा है. इसकी बैटरी पैक 26kWh तक है. यह कार फूल चार्जिंग में 8.5 घंटे तक चलती है और 60 मिनट फुल चार्ज हो जाती है. भारतीय बाजार में टाटा टिगोर ईवी कार की कीमत करीब 12.49 लाख रुपए तक है.
एमजी जेडएस ईवी
इस कंपनी की ज्यादातर कारें लोगों के लिए बेहद किफायती होती है. एमजी जेडएस ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 312 किमी तक चल सकती है और साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 120किमी/घंटा है. इस कार में आपको 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसी के साथ बाजार में इसकी लगभग 22.5 लाख रुपए तक है.
सिट्रोएन ई सी3
सिट्रोन की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 29.2kWh का बैटरी पैक दिया जाता है. यह कार 57 PS की पॉवर और 143 Nm का टॉर्क आउटपुट के साथ आती है. यह कार 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इस कार की कीमत बाजार में लगभग 11.50 लाख रुपए तक है. लेकिन ध्यान रहे कि यह कीमत एक्स शोरूम की है.