नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 6 February, 2023 4:57 PM IST
टॉप 5 देसी जुगाड़

खेत में खाद डालने के लिए देश के किसान भाई कई तरह की दिक्कतों का सामना करते हैं. कई बार तो किसान पैसे की बचत के लिए हाथ में तसला लेकर ही खाद/उर्वरक (Manure/Fertilizer) डालते हैं. किसान भाइयों की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए ऐसे 5 देसी जुगाड़ (5 Desi Jugaad) लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आप खेत में कम समय में सरलता से खाद को डाल सकते हैं. 

तो आइए इन देसी जुगाड़ के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इन्हें अपने घर पर खुद बना सकें. बता दें कि इन्हें बनाने के लिए आपको अधिक पैसे भी नहीं खर्च करने की जरूरत है. बस घर में रखें कुछ सामान से इन देसी जुगाड़ को बना सकते हैं.

खेत में खाद डालने के 5 देसी जुगाड़ (5 desi jugaad to fertilize the field)

झोला जुगाड़ (jhola jugaad)

झोला जुगाड़ (Jhola jugaad) - अगर आप अपने खेत में खाद डाल डाल रहे हैं, तो इसके लिए आप देसी जुगाड़ को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक झोला यानी की थैला लेना होगा. जिसे आपको बस नीचे से थोड़ा काट देना है और फिर इसमें आपको 4-5 किलो खाद/उर्वरक डालनी है. ताकि आप सही तरीके से जरूरत के मुताबिक खाद डाल पाएं. इस तरीके से आप धीरे-धीरे पूरे खेत में खाद को डाल सकते हैं.

बोतल जुगाड़ (bottle jugaad)

बोतल जुगाड़ (Bottle jugaad) - इसमें आपको एक बोतल लेनी है, जिसे आपको नीचे से पूरा काट देना है और फिर उसमें आपको खाद डालनी है. जिसमें आप 10-12 किलो खाद डाल सकते हैं. फिर आपको बोतल को तिरछा करना है और खेत में खाद डालना शुरू कर देना है. इस विधि के माध्यम से आप हर बार बराबर मात्रा में खाद का छिड़काव कर पाएंगे.

झोला बैग जुगाड़ (jhola bag jugaad

झोला बैग जुगाड़ (jhola bag jugaad) - इस तरीके में आपको एक 50 किलों की बोरी लेनी है, जिससे आपको एक आदमी के हिसाब टी-शर्ट के आकार में काट लेना है. जिसमें आप अपने हाथ और सिर को सरलता से घुसा सकें. दिखने में यह एक टी शर्ट (T-shirt) के जैसी दिखाई देगी. ध्यान रहे कि इस बोरी को आपको नीचे की तरफ से जेब की तरह सिल देना है. ताकि आप इसमें खाद को डाल सकें. इस तरीके में आप एक बार में 6-7 किलो खाद लेकर खेत में डाल सकते हैं. इसकी सहायता से आपके कपड़े गंदे होने से बचेंगे और आप सुरक्षित भी रहेंगे और सरलता से खाद का भी छिड़काव कर सकते हैं.

पिठु बैग का देसी जुगाड़ (Desi Jugaad of Pithu Bag)
प्लास्टिक की पाइप से खाद का छिड़काव

पिठु बैग का देसी जुगाड़ (Desi Jugaad of Pithu Bag) - इस विधि में आपको एक 20 लीटर की पानी वाली बोतल लेना है. इसके ऊपरी सिरे पर आपको एक ट्यूब लगानी है और इस ट्यूब की शुरुआत में आपको एक प्लास्टिक की पाइप (plastic pipe) लगानी है. पाइप के शुरुआती हिस्से को आपको काट देना है. ताकि आप अपनी जरूरत के मुताबिक खाद डाल सकें. ध्यान रहे कि इसमें आपको एक बैलट भी लगानी है. ताकि आप इसे अपनी पीठ पर लाद सकें. ऐसा करन से आपको खाद डालने में आसानी होगी और साथ ही आपको थकान भी महसूस नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः  बिना किसी खर्च के चलने वाली देसी जुगाड़ स्प्रे मशीन, जानें इसकी खासियत

पानी की कैन का देसी जुगाड़ (Desi jugaad of water can)

पानी की कैन का देसी जुगाड़ (Desi jugaad of water can) अगर आप इस देसी जुगाड़ को बाजार में खरीदने जाते हैं, तो आपको 2500-3000 रुपए में खरीद सकते हैं. लेकिन आप इस तरीके के देसी जुगाड़ को घर पर भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले एक पानी की कैन लेनी है और फिर इसके पानी निकलने वाले सिर में ट्यूब लगानी है और फिर ट्यूब के शुरुआती हिस्से में प्लास्टिक के दो पाइप लगाने हैं.

ताकि आप दोनों हाथों से खेत में खाद डाल सकें. देखा जाए तो यह पिठु बैग के देसी जुगाड़ की तरह ही है. क्योंकि इसमें भी आपको वहीं सब सामान लगाना है और पीठ पर लादकर खाद का छिड़काव करना है.

इन देसी जुगाड़ से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Indian Farmer के youtube channel पर जा सकते हैं.

English Summary: Top 5 Desi Jugaad to fertilize the field properly, prepare yourself without any expense
Published on: 06 February 2023, 05:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now