आपने गाड़ी के पलटने पर शराब या अन्य चीजों की लूट तो खूब सुनी ही होगी, लेकिन आज हम आपको टमाटर की लूट के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हाँ भारत में टमाटर के बढ़ते दाम आज दुनिया भर के सोशल साइट्स पर छाया हुआ है. वहीं इसके दामों ने कई किसानों को तो कुछ ही महीनों में करोड़पति भी बना दिया है. इसी मंहगाई के चलते आज लोगों के किचन से टमाटर गायब होता सा दिख रहा है. हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह झारखण्ड के हरारीबाग़ जिले की है. घटना के दिन सुबह लगभग 5 बजे टमाटर से लदा हुआ एक लोडर अचानक अनियंत्रित हो गया. जिसके चलते लोडर एक गड्डे में फंस कर पलट गया. लोडर के पलटते ही लोगों की भीड़ टमाटर लूटने में जुट गई.
देखते ही देखते लोगों ने कुछ ही समय में पूरा लोडर लूट लिया. घटनास्थल पर मौजूद ड्राइवर और हेल्पर उन्हें रोकने का प्रयास करते रहे. लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए दोनों की रोकने की हिम्मत नहीं हो पाई. टमाटर की लूट के चलते वहां लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि इसके लिए पुलिस को सूचना कर बुलाना पड़ा. जिसके बाद घटनास्थल पर लोडर को हटवाया गया और लोगों की भीड़ अलग कर रास्ते को खाली कराया गया.
यह भी देखें- इन मोबाइल अप्लिकेशन से आप माप सकते हैं अपने खेत का क्षेत्रफल
टमाटर को लेकर और भी घटनाएं ट्रेंड में
आज देश में टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिनमें ट्रक चोरी से कर टमाटर के बदले फ्री सामान तक की ख़बरें शामिल हैं. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही राजस्थान के लिए निकले ट्रक में लगभग 21 लाख के टमाटर ट्रक सहित गायब हो गये. जिसका सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है.
कई गुणा तक बढ़े दाम
आपको बता दें कि आज से कुछ महीने पहले ही टमाटर के दाम 20 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा था. लेकिन वहीं बदलते मौसम और टमाटर की कमी ने इसके दामों में कई गुना की बढ़ोतरी कर दी है.
आज बाज़ार में टमाटर का रेट 150 से लेकर 250 रूपये प्रति किलो के हिसाब का है. सरकार भी टमाटर के दामों में कमी के लिए कई प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक कोई भी प्रयास बाज़ार के भाव को कम करने में सफल नहीं रहा है.