भारतीय जीवन बीमा निगम सबसे बड़ी बीमा कम्पनियों में से एक है, जो टर्म इंश्योरेंस, होल लाइफ, एंडोमेंट और मनी बैक जैसी बीमा योजनाएं का लाभ देती है. इसी बीच आप एलआईसी की एक ऐसी योजना का लाभ उठा सकते हैं, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है. इस योजना का नाम एलआईसी बीमा ज्योति है. तो आइये इस पॉलिसी के बारे में जानते हैं.
क्या है एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी (What Is LIC Bima Jyoti Policy)
एलआईसी (LIC) की बीमा ज्योति पॉलिसी के तहत उपभोक्ताओं को बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं. इसके तहत निवेश करने के बाद आप परिपक्वता पूर्ण होने के बाद एकमुश्त राशि प्राप्त करने के पात्र हो जाते हैं. पॉलिसीधारक के असामयिक निधन पर परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. यह योजना एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली योजना है. इसका लाभ 90 दिन से कम उम्र के बच्चों से लेकर 60 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं.
एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी की विशेषताएं (Features of LIC Bima Jyoti Policy)
-
इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए.
-
पॉलिसी अवधि से 5 वर्ष कम के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाता है.
-
परिपक्वता पर अधिकतम आयु-सीमा 75 वर्ष है.
-
इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष है.
-
निवेशकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट विकल्प की सुविधा मिलेगी.
-
5, 10 और 15 साल की किस्तों में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का विकल्प होगा.
-
पॉलिसी अवधि के दौरान प्रति वर्ष 50 प्रति हजार बोनस की सुविधा दी जाती है.
-
आप पॉलिसी को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
-
पॉलिसी बैक डेटिंग की भी सुविधा होती है.