किसान भाइयों आपने कई दफा एस्प्रिन का प्रयोग पौधों पर सुना होगा. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या वाकई एस्प्रिन के प्रयोग से पौधे तेजी से बढ़ते हैं.
आइए करते है छोटा सा प्रयोग...
इसमें हम दो गमले लेंगे. एक गमले में हम बीज डिस्प्रीन में भिगो कर लगाएंगे और दूसरी तरफ पानी में भिगो कर लगाएंगे. भारत में डिस्प्रीन की टेबलेट अब डिस्प्रीन के नाम से मिलती है
डिस्प्रीन को पानी में घोलने के बाद उसमे बीज कुछ घंटो के लिए भिगो कर लगाना है. बीज लगाने के बाद आप देख सकते है की कैसे डिस्प्रीन में भिगो कर लगाने वाले बीज बड़ी तेज़ी से बढ़ते है और दूसरे गमले वाले बीज बहुत धीरे ग्रोथ करते है तो इस से ये साबित होता है की डिस्प्रीन पौधों की ग्रोथ के बढ़ाती है .
इसके इलावा कई बार होता है कि हमारे बगीचे के पौधों में फंगस लग जाती है जिसके कारण पौधे मुरझा जाते हैं व उनकी चमक भी खो जाती है .
इस कमी को दूर करने के लिए आप एक गैलन पानी में एक डिस्प्रीन मिला दें जिसके कारण पौधों में फंगस नहीं लगेगा और आपके बगीचे की ताजगी बरकरार रहेगी.