Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 22 August, 2022 11:33 AM IST
Punjab Farmer Shifting Technology

"घर तो घर होता है" क्योंकि यह वो जगह होती है जहां इंसान को सुख और सुकून की प्राप्ति होती है. इस तथ्य की मिसाल पंजाब के किसान सुखविंदर सिंह ने भी दी है. दरअसल, इनका घर दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Jammu-Katara Expressway) के रास्ते में आ रहा था, जिसके चलते इन्होंने अपने सपनों के घर को शिफ्ट करने की सोची और ऐसी तरकीब खोज निकाली जिसको सुनकर आप दंग रह जाएंगे.  

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से घर हुआ शिफ्ट

किसान सुखविंदर सिंह, पंजाब के संगरूर जिले के एक निवासी है जहां इन्होंने अपना 1 करोड़ की अधिक लागत से घर खड़ा किया था. एक्सप्रेसवे के चलते उन्होंने सोचा कि अगर वो इसको जुगाड़ टेक्नोलॉजी लगाकर शिफ्ट (Punjab Farmer Shifting Technology) कर दें तो ना उनका घर टूटेगा और ना ही एक्सप्रेसवे के काम में कोई दिक्कत आएगी. 

पौध की रोपाई की तरह सपनों के महल को किया शिफ्ट

ऐसे में इन्होंने 'किसान तकनीक' का इस्तेमाल किया. यह वो तकनीक है जिसमें किसान पौध को खेत में लगाते है यानी सीडलिंग्स को खेतों में बोते हैं. इसी ही तरह सुखविंदर सिंह ने अपने घर को जुगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से उठाकर 500 फ़ीट दूर शिफ्ट कर दिया, जिससे ना इन्हें कोई दिक्कत होगी और ना ही सरकार को व काम में भी कोई अड़चन नहीं आएगी. 

सिर्फ संगरूर ही नहीं इस एक्सप्रेसवे में काफी किसानों के घर आ रहे हैं जिसको एक्वायर किया गया है. ऐसे में संगरूर सिंह ने अपना दिमाग लगाया और अपने घर को उठाकर शिफ्ट कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्होंने अपने खेत में भी घर बनाया हुआ है और साथ ही गेहूं व धान के बीज तैयार करने के लिए लघु फैक्ट्री का भी निर्माण किया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखविंदर सिंह का कहना है कि इन्होंने सवा करोड़ रुपए लगाकर अपने इस महल को तैयार किया करवाया है जिसमें करीब 2 साल लगे हैं. इनका घर 2017 से बनना शुरू हुआ और साल 2019 में पूर्णरूप से तैयार हुआ जिसमें वो अपने भाई के साथ रहते हैं.

लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल 

ऐसे में सरकारी काम के चलते इनका घर टूट सकता था लेकिन इन्होंने लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर के अपने घर को ही उठा कर शिफ्ट कर दिया क्योंकि अगर वो इसे दोबारा बनवाते तो खर्च भी ज्यादा आता और वक़्त भी बर्बाद होता. 

40 लाख रुपए का आया खर्च

मिली जानकारी के अनुसार कारीगरों ने दो माह के भीतर ही इस देसी जुगाड़ से घर को 250 फ़ीट शिफ्ट कर दिया है और अभी 250 फ़ीट और शिफ्ट करना है. इस काम में किसान सुखविंदर सिंह का कुल खर्च 40 लाख रुपए का होगा. 

घर शिफ्ट करने का पूरा काम गाड़ी उठाने वाले जैक की मदद से किया जा रहा है. इसमें काम कर रहे सभी लोगों को एक कोड दिया जाता है और फिर एक साथ ही आगे किया जाता है. बता दें कि यह पंजाब का पहला प्रोजेक्ट है जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

English Summary: This farmer shifted the 'palace of dreams' with jugaad technique, video went viral, know how much it cost
Published on: 22 August 2022, 11:36 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now