"घर तो घर होता है" क्योंकि यह वो जगह होती है जहां इंसान को सुख और सुकून की प्राप्ति होती है. इस तथ्य की मिसाल पंजाब के किसान सुखविंदर सिंह ने भी दी है. दरअसल, इनका घर दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Jammu-Katara Expressway) के रास्ते में आ रहा था, जिसके चलते इन्होंने अपने सपनों के घर को शिफ्ट करने की सोची और ऐसी तरकीब खोज निकाली जिसको सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
जुगाड़ टेक्नोलॉजी से घर हुआ शिफ्ट
किसान सुखविंदर सिंह, पंजाब के संगरूर जिले के एक निवासी है जहां इन्होंने अपना 1 करोड़ की अधिक लागत से घर खड़ा किया था. एक्सप्रेसवे के चलते उन्होंने सोचा कि अगर वो इसको जुगाड़ टेक्नोलॉजी लगाकर शिफ्ट (Punjab Farmer Shifting Technology) कर दें तो ना उनका घर टूटेगा और ना ही एक्सप्रेसवे के काम में कोई दिक्कत आएगी.
पौध की रोपाई की तरह सपनों के महल को किया शिफ्ट
ऐसे में इन्होंने 'किसान तकनीक' का इस्तेमाल किया. यह वो तकनीक है जिसमें किसान पौध को खेत में लगाते है यानी सीडलिंग्स को खेतों में बोते हैं. इसी ही तरह सुखविंदर सिंह ने अपने घर को जुगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से उठाकर 500 फ़ीट दूर शिफ्ट कर दिया, जिससे ना इन्हें कोई दिक्कत होगी और ना ही सरकार को व काम में भी कोई अड़चन नहीं आएगी.
सिर्फ संगरूर ही नहीं इस एक्सप्रेसवे में काफी किसानों के घर आ रहे हैं जिसको एक्वायर किया गया है. ऐसे में संगरूर सिंह ने अपना दिमाग लगाया और अपने घर को उठाकर शिफ्ट कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्होंने अपने खेत में भी घर बनाया हुआ है और साथ ही गेहूं व धान के बीज तैयार करने के लिए लघु फैक्ट्री का भी निर्माण किया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखविंदर सिंह का कहना है कि इन्होंने सवा करोड़ रुपए लगाकर अपने इस महल को तैयार किया करवाया है जिसमें करीब 2 साल लगे हैं. इनका घर 2017 से बनना शुरू हुआ और साल 2019 में पूर्णरूप से तैयार हुआ जिसमें वो अपने भाई के साथ रहते हैं.
लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल
ऐसे में सरकारी काम के चलते इनका घर टूट सकता था लेकिन इन्होंने लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर के अपने घर को ही उठा कर शिफ्ट कर दिया क्योंकि अगर वो इसे दोबारा बनवाते तो खर्च भी ज्यादा आता और वक़्त भी बर्बाद होता.
40 लाख रुपए का आया खर्च
मिली जानकारी के अनुसार कारीगरों ने दो माह के भीतर ही इस देसी जुगाड़ से घर को 250 फ़ीट शिफ्ट कर दिया है और अभी 250 फ़ीट और शिफ्ट करना है. इस काम में किसान सुखविंदर सिंह का कुल खर्च 40 लाख रुपए का होगा.
घर शिफ्ट करने का पूरा काम गाड़ी उठाने वाले जैक की मदद से किया जा रहा है. इसमें काम कर रहे सभी लोगों को एक कोड दिया जाता है और फिर एक साथ ही आगे किया जाता है. बता दें कि यह पंजाब का पहला प्रोजेक्ट है जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.